उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में राज्य के डीजीपी ने कहा है कि घायल हुए जवानों को बेहतर इलाज मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि फॉरेन्सिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. इसके साथ ही बदमाशों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन लॉन्च कर दिया गया है.
कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों के शहीद होने पर यूपी डीजीपी एचसी अवस्थी ने कहा, ‘हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है कि हमारे जो साथी घायल हुए हैं, उन्हें अच्छे से अच्छा इलाज मुहैया कराया जाए. विकास दूबे एक शातिर अपराधी है. हम यह पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि जिन हथियारों से पुलिस टीम पर हमला किया गया, वो उन्हें कहां से मिला. कानपुर की फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहले ही पहुंच गई है. लखनऊ से भी जांच के लिए फरेंसिक टीम भेजी गई है.’
Around 7 of our men were injured. Operation still underway as criminals managed to escape, taking advantage of the dark. IG, ADG, ADG (Law & Order) have been sent there to supervise operation. Forensic team from Kanpur was at spot, an expert team from Lucknow also being sent: DGP https://t.co/WdqVMbKgXk
— ANI UP (@ANINewsUP) July 3, 2020
DCP सहित 8 पुलिसकर्मी शहीद
उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस की एक टीम पर बदमाशों ने अंधाधुन गोलियां चला दीं, जिसमें डीएसपी देवेंद्र मिश्रा और थाना प्रभारी समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. पुलिस की यह टीम हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने के लिए गई थी. खबर मिलने के बाद एसएसपी और आईजी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. फरेंसिक टीम भी यहां छानबीन में जुट गई है.
पहले से घात लगाकर बैठे थे बदमाश
पुलिस की टीम जब इस हिस्ट्री शीटर के यहां दबिश देने पहुंची तो दुबे की गैंग के लोग यहां घात लगाकर पुलिस का इंतजार कर रहे थे. इससे पहले पुलिस अपनी कार्रवाई को अंजाम देती कि इन अपराधियों ने उस पर गोलियां बरसा दीं. गैंग के सदस्यों ने पुलिस को चारों ओर से घेर लिया था. पुलिस को ऐसे हमले की उम्मीद नहीं थी. बताया जा रहा है कि विकास दुबे यहां से फरार हो गया है. पुलिस ने राज्य के सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं.
सीएम योगी ने मांगी रिपोर्ट, कड़ा ऐक्शन लेने का निर्देश
इलाके के डीएम ने बताया कि पुलिस की इस टीम में एक सीओ, एक एसओ, 2 एसआई और 4 जवान शहीद हुए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक जताया है. सीएम ने डीजीपी एचसी अवस्थी को अपराधियों के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लेने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने इस घटना की रिपोर्ट भी मांगी है.
#kanpur #8poilcemendead