Site icon The Varta

Chinese App Ban : भारत सरकार ने TikTok समेत 59 चीनी ऐप को किया बैन, यहां देखिये LIST

chinese app ban

भारत-चीन बॉर्डर टेंशन के बीच भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लेकर चीन को झटका दिया है. भारत सरकार ने लोकप्रिय चीनी ऐप TikTok समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है. जानकारी के अनुसार, इन चीनी ऐप से देश की निजता पर खतरा बताया जा रहा है.

भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. दोनों ही देशों की सेनाएं आमने-सामने डटी हुई हैं. इसी बीच भारत ने ये बड़ा कदम उठाकर साफ कर दिया है कि भारत किसी भी स्तर पर झुकेगा नहीं. केंद्र सरकार ने 59 ऐप्स पर बैन लगा दिया है. इसमें से कुछ ऐप ऐसे हैं जो हर मोबाइल में आपको आसानी से मिल जाएंगे. जिसमें सबसे बड़ा नाम है TikTok, जिसके भारत में करोड़ों उजर्स हैं… TikTok के माध्यम से में कई सारे लोग अपनी Video अपलोड करते थे जिसपर उन्हें LIKES एंड VIEWS मिलते थे.. लेकिन बीते दिनों जिस तरह से भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है… उसके बाद ही भारत सरकार ने ये बड़ा फैसला उठाया है…

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को कई शिकायतें मिल रही थी. ये ऐप्स भारतीय संप्रुभता, सुरक्षा और अखंडता पर घातक हमला कर रहे थे. चीन इन ऐप्स के सहारे भारतीय डेटा के साथ छेड़छाड़ कर सकता था. भारतीय खुफिया एजेंसियों ने सरकार को इन एप्स की एक लिस्ट तैयार कर पहले ही सौंप दी थी. इसके बाद सरकार ने अपने स्तर पर इन ऐप्स की जानकारी ली और जब उनको लगा कि वाकई ये ऐप्स भारतीय सुरक्षा में सेंध लगा सकते हैं तो तुरंत इनको बैन करने का फैसला किया.

इसे भी पढें : चीन को मिला पहला जवाब : चीनी कंपनी से 471 करोड़ का ठेका भारतीय रेलवे ने किया रद्द

Exit mobile version