केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है. यह लॉकडाउन का चौथा चरण है. इसके लिए गृह मंत्रालय ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक लॉकडाउन की स्थिति और स्वरूप क्या होगा, अब इसका फैसला राज्य कर सकेंगे. ऐसे में अब जवाबदेही भी राज्य सरकारों की होगी. आज राजस्थान और दिल्ली सहित कर राज्यों के मुख्यमंत्री लॉकडाउन 4.0 की स्थिति और स्वरूप का ऐलान करेंगे. राज्यों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द अपने-अपने राज्य के जोनों (कंटेनमेंट, बफर , रेड) का वर्गीकरण करें.
इसे भी पढ़ें : क्षेत्रीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाताओं को संबोधित करते राहुल गांधी
झारखंड और बिहार के मुख्यमंत्री की ओर से अभी तक साफ नहीं है कि लॉकडाउन 4.0 को लेकर उनका निर्देश कब आएगा. ऐसा माना जा रहा है कि राज्य की मौजूदा परिस्थितियों में लॉकडाउन-4 में भी केंद्र सरकार द्वारा दी गयी राहत झारखंड में लागू नहीं की जायेगी. दिल्ली और राजस्थान सरकार ने कहा है कि आज वो अपना दिशा निर्देश जारी करेंगे. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि हम केंद्र की गाइडलाइन का पालन करेंगे. हमारे पास मंगलवार तक कंटेनमेंट जोन और नन कटेंनमेंट जोन की सूची आ जाएगी जिसके बाद हम राज्य के लिए लॉकडाउन 4.0 का दिशा निर्देश जारी करेंगे.
इसे भी पढ़ें : भल्लालदेव’ की साली बनने वाली हैं सोनम कपूर? बोलीं- मिहिका बजाज को खुश रखना