Site icon The Varta

OnePlus 7T aur Oneplus 7T Pro को मिला नया अपडेट, देखिये क्या हैं नए फीचर्स

OnePlus ने अपनी OnePlus 7T सीरीज के लिए नया OxygenOS Beta वर्जन रोलआउट किया है. इस अपडेट के बाद यूजर्स को OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro स्मार्टफोन में कई नए व खास फीचर्स की सुविधा उपलब्ध होगी. साथ ही स्मार्टफोन का इंटरफेस भी बदला हुआ नजर आएगा. नए अपडेट के साथ ही कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स के लिए ​जुलाई सिक्योरिटी पैच 2020 भी जारी किया है जो कि डिवाइस को पहले की तुलना में अधिक सिक्योर​ बनाएगा.

OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro को मिले नए अपडेट के बाद इन स्मार्टफोन्स में कई खास फीचर्स ऐड होंगे. इनमें ऑप्टमाइज एडॉप्टिव ब्राइटनेस कर्व, बैकलाइट ब्राइटनेस सॉफ्टर, बेहतर यूजर एक्सपीरियंस, डबल टैप स्क्रीन बग फिक्स, ऑटोमेटिक पुल डाउन बग फिक्स, स्पलिट टाइम और स्टॉप वॉच आदि शामिल हैं. इसके अलावा कुछ यूजर्स को मैसेज नो​टिफिकेशन को लेकर भी शिकायत थी. अब कंपनी ने नए अपडेट के ​जरिए इस बग को फिक्स कर दिया है. अब यूजर्स को वायरलेस अलार्म नोटिफिकेशनस की सुविधा मिलेगी.

इसे भी पढेंकपड़ों के आर पार देख सकता था OnePlus 8 Pro का कैमरा, लगाया गया बैन

अगर आप OnePlus 7T और वन प्लस 7T Pro यूजर्स हैं तो आपको नए अपडेट के लिए नोटिफिकेशन प्राप्त हो गया होगा. अगर अभी तक नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो​ आप मैनुअली भी चेक कर सकते हैं. मैनुअली चेक करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा और सेटिंग में दिए गए सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करके आपको अपडेट की जानकारी मिल जाएगी.

बता दें कि वन प्लस  ग्लोबल मार्केट समेत भारतीय बाजार में 21 जुलाई को अपना अर्फोडेबल स्मार्टफोन OnePlus Nord लॉन्च करने वाली है. यह स्मार्टफोन भारत में एक्सक्लूसिव Amazon पर उपलब्ध होगा. लॉन्च से पहले कंपनी 15 ​जुलाई से इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू करेगी. यूजर्स 499 रुपये की पेमेंट करके फोन को प्री-बुक कर सकते हैं. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 756 प्रोसेसर पर पेश होगा और इसमें एलईडी फ्लैश के साथ फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसमें 90Hz ​का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा.

 

Exit mobile version