Site icon The Varta

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बोलीं रूही, कहा – दो दोस्तों के अलावा कॉल तक नहीं उठाते थे लोग

सुशांत सिंह राजपूत

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अचानक हुई मौत ने सभी को हैरान कर दिया है. बॉलीवुड के कई सितारे और उनके दोस्त अभी तक विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि उन्होंने आत्महत्या करके अपनी जिंदगी की खत्म कर लिया है. उनके निधन के बाद कई सितारे और उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर शोक जता रहे हैं. इन सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर सुशांत सिंह राजपूत की करीबी दोस्त और छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री अदिति भाटिया ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.

अदिति भाटिया ‘ये हैं मोहब्बतें’ और ‘टशन-ए-इश्क’ जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. अदिति भाटिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के एक इंटरव्यू का क्लिप भी दिखाया है. जिसमें वह कहते हैं उनके केवल दो ही दोस्त हैं और लोग उनमें ज्यादा रूचि नहीं रखते हैं.

इसे भी पढें : मरने से पहले सुशांत सिंह राजपूत ने किया था ट्वीट, ‘मैं इस जिंदगी से तंग आ गया हूं, गुड बाय’

अदिति भाटिया द्वारा साझा किए गए वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत कहते हैं. ‘मैं हमेशा अपने काम की बात करता हूं, क्योंकि इसके अलावा मैं काफी बोरिंग हूं. ईमानदारी से कहूं तो मेरे केवल दो ही दोस्त हैं. मैं दोस्त नहीं बना सकता, ऐसा नहीं है कि मुझे लोग पसंद नहीं हैं, लेकिन कहीं न कहीं लोग मेरी बातों में दिलचस्पी नहीं रखते. किसी से मुलाकात करके मुझे पहली बार ऐसा लगेगा कि वह मुझे पसंद कर रहे हैं, लेकिन बाद में वह मेरी कॉल उठाना भी बंद कर देते हैं. मुझे पता है कि हर समय खुश रहने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है.’

वहीं वीडियो में अदिति भाटिया कहती हैं, ‘सुशांत राजपूत के साथ जो कुछ भी हुआ मैं उसके बारे में सोचना बंद नहीं कर पा रही हूं. अब हर कोई उनके बारे में पोस्ट साझा कर रहा है. यह दुनिया बहुत ही झूठी है, वह स्थिति को महसूस नहीं करते, बस पोस्ट साझा कर देते हैं. कम से कम पहले नुकसान को महसूस तो करो. जब कोई अच्छा काम करता है तो वह लोगों को खुश करने के लिए नहीं करता, बल्कि यह साबित करना चाहता है कि हां वह अच्छा इंसान है. क्या यह सोशल मीडिया है? यह नई दुनिया है जहां हम रह रहे हैं?’

आपको बता दें कि अभिनेात सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार वह आखिरी दिनों में अवसाद का सामना कर रहे थे. हालांकि उन्होंने आत्महत्या का कदम किस वजह से उठाया इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. उनके निधन से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है.

 

Exit mobile version