Site icon The Varta

देश मे पिछले 24 घंटे में 47,703 नए कोरोनावायरस केस, कुल मामले 14.83 लाख के पार

Coronavirus cases Update

लाख कोशिशों के बावजूद देश में कोरोना वायरस का संक्रमण काबू में नहीं आ रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 47,704 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय रोजाना सुबह 8 बजे कोरोना के नए और कुल मामलों की संख्या बताता है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 654 लोगों की मौत हुई है. अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 14,83,157 हो गई है. इसमें 4,96,988 एक्टिव ..जबकि 9,52,744 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोविड19 से अब तक 33,425 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है

मंगलवार को रिकवरी रेट में एक बार फिर मामूली सुधार देखा गया है, अब यह बढ़कर 64.23 फीसदी हो चुका है. जबकि पॉजिटिविटी रेट 9.03 फीसदी पर आ गया है. बता दें कि सोमवार को भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 49,931 मामले सामने आए थे. भारत में कोरोना टेस्ट की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. सोमवार 27 जुलाई को देश में 5,28,082 लोगों के सैंपल जुटाए गए. वहीं 27 तक 1,73,34,885 का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है

 

Exit mobile version