Site icon The Varta

अमिताभ बच्चन और अभिषेक निकले कोरोना पॉजिटिव, नानावटी अस्पताल में भर्ती

Amitabh Bachchan

बॉलीवुड सुपरस्टार Amitabh Bachchan कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो गए हैं। शनिवार को ट्वीट कर खुद बिग बी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा “मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं। अस्पताल में हूं। अस्पताल प्रशासन को इस बारे में जानकारी दे रहा है। परिवार और स्टाफ के भी कोरोना सैंपल लिए गए हैं। टेस्ट रिपोर्ट के रिजल्ट आना बाकी है। मेरे संपर्क में पिछले 10 दिनों में आए लोगों से मेरी गुजारिश है कि वे अपना कोरोना टेस्ट करा लें!”.

Amitabh Bachchan फिलहाल मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। वैसे, कुछ दिनों पहले भी अमिताभ रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए थे।

अभिषेक बच्चन ने भी अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट करके साझा की है. अभिषेक ने अपने ट्वीट में लिखा, “मुझे और मेरे पिता को आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया. हम दोनों में ही बहुत हल्के लक्षण पाए गए थे और हमें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. हमने सभी जरूरी अथॉरिटीज को इसकी जानकारी दे दी है और हमारे परिवार व बाकी स्टाफ का टेस्ट किया जा रहा है. मैं सभी से निवेदन करता हूं कि धैर्य बनाए रखें और पैनिक नहीं हों. शुक्रिया.”

अस्पताल प्रशासन ने बताया है कि उनका ऑक्सीजन लेवल 95 पाया गया है. उनका एंटीजन रैपिड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था जिसमें उन्हें एसिम्टोमेटिकली पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद अब उनका एंटीबॉडी टेस्ट होगा. उनका जो दूसरा टेस्ट किया जाएगा इससे अमिताभ की सेहत की पुख्ता जानकारी मिल सकेगी. दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट कल तक आ जाएगी. अस्पताल प्रसाशन ने बताया है कि अमिताभ और अभिषेक की सेहत फिलहाल ठीक है.

क्या बोले महाराष्ट्र के स्वास्थय मंत्री?

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने आज तक के साथ बातचीत में बताया कि अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव तो हैं लेकिन उनमें जो लक्षण पाए गए हैं वो एसिंपटोमैटिक हैं. उन्होंने बताया कि अमिताभ और अभिषेक को हल्का बुखार था जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया था. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि 7 दिन के भीतर दोनों के ठीक होकर वापस लौटने की उम्मीद की जा सकती है.

हेल्थ बुलेटिन जारी करेगा अस्पताल!

आज तक को मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोई मेडिकल बुलेटिन नहीं निकाला जाएगा. हालांकि राजेश टोपे ने कहा है कि रोजाना अस्पताल की तरफ से हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाएगा क्योंकि उनके करोड़ों फैन्स इस बारे में चिंता करेंगे. उधर बच्चन परिवार ने कहा है कि इस बारे में जो जानकारी होगी वो खुद अमिताभ देंगे या उनका ऑफिस इस बारे में जानकारी देगा. अस्पताल प्रशासन ने कंफर्म किया है कि अमिताभ को सांस की तकलीफ हो रही थी.

बिग बी पर लगा है करोड़ों का दाव

उधर अस्पताल प्रशासन से बातचीत में आज तक के सूत्रों ने बताया है कि अमिताभ बच्चन की तबीयत ठीक है. बता दें कि बिग बी के पास वर्तमान में कई प्रोजेक्ट्स हैं जो उन्हें पूरे करने हैं. अमिताभ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें चेहरे, ब्रह्मास्त्र, बटरफ्लाई, झुंड और Uyarndha Manithan शामिल हैं. बता दें कि फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के शूट के दौरान भी बिग बी की तबीयत बिगड़ गई थी.

KBC12 की चल रही थी तैयारी

इस सबके अलावा अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग भी कर रहे थे. वह शो के प्रोमो वीडियो शूट कर चुके थे और एपिसोड की शूटिंग की तैयारियां चल रही थीं. अमिताभ बच्चन के बारे में जो भी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है उसके बारे में एक बात साफ कर दी गई है कि खुद अमिताभ बच्चन या उनका स्टाफ इस बारे में घोषणा करेगा.

 

Exit mobile version