Site icon The Varta

BIG BREAKING : बिहार में मिले 4 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 546

कोविड-19 का संक्रमण बिहार में बढ़ते ही जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक 4 नए केस सामने आये हैं. जिसके कारण बिहार में कुल मरीजों की संख्या 546 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरूवार को जारी पहले अपडेट के मुताबिक नए केस सामने आये हैं. सासाराम की  56 वर्षीय महिला और 70 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. औरगांबाद जिले में 30 वर्षीय पुरुष और जहानाबाद में 32 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

बिहार में 4 मई के बाद हालात में कुछ सुधार हुए हैं. पिछले दो दिनों में सिर्फ 13 मामले सामने आये हैं, जबकि 69 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही बिहार में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 200 पार हो चुका है. राज्य में अब तक 203 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके आलावा 4 कोरोना मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है. मुंगेर, वैशाली, मोतिहारी और सीतामढ़ी में एक-एक मरीजों की मौत हुई है.

बिहार में पिछले 7 दिनों में 176 नए मामले सामने आये हैं. जबकि इसी एक सप्ताह में 139 लोग स्वस्थ हुए हैं.

 

 

Exit mobile version