Site icon The Varta

बड़ी खबर: समस्तीपुर कोर्ट कैंपस से पेशी के दौरान 5 कैदी फरार, मुंह ताकती रह गयी पुलिस

samastipur kaidi farar, bihar kaidi farar, kaidi farar, kaidi bhaga, samastipur court, bihar news, bihar crime, qidi farar, samastipur news, कैदी फरार, सा,समस्तीपुर कोर्ट, समस्तीपुर कैदी फरार

समस्तीपुर: कोर्ट कैंपस परिसर से पेशी के दौरान पांच कैदी फरार हो गए। इनमें से एक कैदी पकड़ा गया, वहीं चार अन्य फरार हो गये। फरार कैदी में नगर थाना क्षेत्र में बीते वर्ष हुए बहुचर्चित अनिल ज्वेलर्स लूटकांड का आरोपी राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर भी शामिल है। वहीं अन्य फरार कैदियों में सरायरंजन थाने मे आधे दर्जन लूटकांड समेत अन्य मामलों में आरोपी शामिल है।बता दे कि पुलिस कैदियों को कोर्ट में पेशी के लिए लेकर पहुंची थी, तभी कोर्ट कैंपस परिसर में सिपाही से हाथ छुड़ाकर कुल पांच कैदी भागने लगे

हालांकि, तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक कैदी नागेंद्र कुमार को मौके पर ही दबोच लिया। वह भी फरार होने की कोशिश कर रहा था। लेकिन बाकी चार कैदी पुलिस की पकड़ से बाहर निकल गए

फरार हुए अन्य तीन कैदियों की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र में लूटकांड समेत आधा दर्जन मामलों में आरोपी कैदी अरविंद सहनी, मनीष कुमार और मंजीत कुमार के रूप में की गई है। फरारी की इस बड़ी घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सदर-1 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय पांडेय मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं। सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है और फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है। घटना में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। वहीं, यह सवाल भी उठने लगे हैं कि कोर्ट परिसर जैसी सुरक्षित जगह से कैदी कैसे फरार हो गए

संजय कुमार पांडेय, सदर SDPO

इसे भी पढ़ें: झारखंड बोर्ड 10वीं में 91.71 फीसदी बच्चे पास, हजारीबाग की गीतांजलि ने किया टॉप

Exit mobile version