Site icon The Varta

Bihar Politics: चुनाव से पहले खेला शुरू, JDU के कद्दावर नेता ने थामा ‘हाथ’

bihar politics, congress milan samaroh, jdu ex mla, jdu vidhayak, jdu, congress, bihar chunaw, बिहार चुनाव, Jdu पूर्व विधायक, कांग्रेस मिलन समारोह

BIhar Politics: जदयू के सकरा से पूर्व विधायक रहे सुरेश चंचल और हाजी परवेज सिद्दीकी ने बुधवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने इन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। मिलन समारोह में पूर्व विधायक सुरेश चंचल ने कहा कि राहुल गांधी के काम और विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, हाजी परवेज ने कहा कि नीतीश कुमार को कुछ लोगों ने हाईजैक कर दिया है। वह काम नहीं कर पा रहे हैं, राजेश कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार सामाजिक न्याय के नाम पर सत्ता में आए थे और आज सामाजिक न्याय के साथ अन्याय कर रहे हैं

नीतीश कुमार ने वक्फ बिल को लेकर भाजपा का समर्थन किया और भाजपा जिस तरीके से बिल लेकर आई। इसके कारण NDA से लोगों का मोह भंग हो रहा है, उन्होंने आगे कहा कि बिहार में लगातार विधि व्यवस्था खराब हो रही है। आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, मिलन समारोह में राजेश कुमार मिश्रा, तरवेज सिद्दीकी, मोहम्मद अहसानुल्लाह, रामचंद्र राय, प्रेम पासवान, मौलाना मकबूल अली, समेत कई लोगों ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

congress milan samaroh

इसे भी पढ़ें: लातेहार पुलिस को बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में केन बम, राइफल और जिंदा कारतूस बरामद

Exit mobile version