केन विलियमसन (Kane Williamson) क्रिकेट की दुनिया के एक ऐसे धुरंधर हैं जिन्होंने मैदान पर कई कारनामें किए हैं और अपने शानदार प्रदर्शन से पूरी दुनिया में अपना नाम किया है. न्यूजीलैंड (New Zealand) के शानदार कैप्टन विलियमसन आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. क्रिकेट के मैदान पर कमाल करने वाले विलियमसन के अंदर इस खेल के लिए बचपन से ही जुनून था. अपने स्कूल के दिनों में ही विलियमसन 40 शतक ठोक चुके थे. इतना ही नहीं विलियमसन ने महज 17 साल की उम्र में न्यूजीलैंड की अंडर-19 टीम की अगुवाई की थी. तभी से उनकी तुलना विराट कोहली (Virat Kohli) से की जाती है. यहां आपको बता दें कि साल 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में विराट भारतीय टीम के कप्तान थे.
Today is Kane Williamson’s birthday! What type of shot do you most enjoy seeing him play? #OnThisDay #Birthday pic.twitter.com/3mrfcHHT6j
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) August 8, 2020
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा है कि वह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेलने को लेकर उत्साहित हैं लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के प्रकोप को देखते हुए अब भी बहुत सारी योजनायें बनाने की जरूरत है. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने राष्ट्रीय टीम के ट्रेनिंग शिविर के बाद मीडिया से बात की. आईसीसी ने इस महामारी के कारण टी20 वर्ल्ड कप को भी स्थगित कर दिया है.
विलियमसन ने कहा, ‘जैसा कि मैंने कहा, यह देखते हुए कि यह जहां आयोजित होगा और जो सारी जानकारी आ रही हैं, आईपीएल में खेलना हमेशा एक शानदार चीज रहा है, सचमुच, इसमें खेलना और इसका हिस्सा बनना शानदार होगा.’ लेकिन वह साथ ही सुरक्षा इंतजामों के बारे में भी काफी चीजें जानना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘लेकिन कोई भी अंतिम फैसला करने से पहले काफी जानकारी हासिल करने की जरूरत है। लेकिन और कुछ भी जानना अच्छा होगा.
इसे भी पढें : Kerala Airplane Crash : मृतकों का आंकड़ा 18 हुआ, मौके पर राहत और बचाव का काम जारी
उन्होंने कहा, ‘लेकिन सभी चीजों को देखते हुए वे इस टूर्नामेंट की मेजबानी करना चाहते हैं जो शानदार है और जो शानदार है वह दर्शकों को आकर्षित करता है.’ विलियमसन ने कहा, ‘वर्ल्ड कप को स्थगित होते हुए देखना शर्मनाक है लेकिन मेरा मानना है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए यह लाजमी ही है.’ उन्होंने साथ ही यूएई को सुरक्षित स्थान करार दिया क्योंकि भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 11 लाख से ऊपर पहुंच गई है.