Site icon The Varta

पत्तल बेचने को मजबूर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की मदद के लिए आगे आए सीएम हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन : खेल के क्षेत्र में झारखंड का नाम बहुत ऊपर है, कई खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रिय स्तर पर सूबे की की अलग पहचान बनाई है… लेकिन लगातार प्रयास और कड़ी मेहनत करने के बाद भी कई सारे ऐसे खिलाड़ी है जो अपना जीवन यापन ठीक से नहीं कर पा रहे हैं… हम बात क्र रहे हैं…बाघमारा निवासी अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी संगीता सोरेन और उनके परिवार की जिन्हें जरुरत है मदद की… कोरोनाकाल में संगीता पत्तल बेच कर अपने परिवार का भरणपोषण करने को मजबूर थी…

लेकिन रांची के एक पत्रकार सोहन सिंह ने उनकी विडियो ट्विटर पर डाली और सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन से मदद की गुहार गई…

सीएम हेमंत सोरेन ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए धनबाद उपायुत को खिलाड़ी संगीता और उनके परिवार को जरुरी सरकारी मदद से लाभान्वित करने का निर्देश दे दिया…साथ ही सीएम ने ये भी कहा की खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है. जल्द ही खिलाड़ियों को बढ़ावा देने हेतु सरकार नीति और कार्यप्रणाली के साथ जनता के समक्ष आने वाली है.

पत्तल बनाकर कर रही है, जीवन यापन

मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि धनबाद के बाघमारा निवासी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर संगीता सोरेन पत्तल बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण को मजबूर है. संगीता ने 2018 में भूटान सहित एशिया के कई देशों में देश का नाम रोशन किया. लेकिन आज संगीता की सुध लेने वाला कोई नहीं.

इसे भी पढें : सुशांत मामले की जांच करने गए IPS Vinay Tiwari को BMC ने क्वारंटाईन से किया रिलीज़

Exit mobile version