Site icon The Varta

भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आई पहली महिला की स्थिति में सुधार

तिरुवनंतपुरम: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आई पहली महिला की स्थिति में सुधार हो रहा है. मरीज के सैंपल्स को केरल के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (National Institute of Virology) में जांच के लिए भेजा गया था जो कि निगेटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य अधिकारी एनआईवी (NIV) पुणे की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

वर्तमान में हाल ही में चीन (China) के वुहान (Wuhan) से लौटी एक मेडिकल स्टूडेंट का त्रिसूर मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है. 30 जनवरी को मरीज में नोवल कोरोना वायरस के पॉजिटिव लक्षण पाए जाने के बाद आईसोलेशन वॉर्ड में रखा गया था.

एनआईवी पुणे की रिपोर्ट आने के बाद ही डॉक्टर्स उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज करने पर कोई फैसला करेंगे. यह महिला वुहान से लौटने के बाद 5 लोगों के संपर्क में आई थी जिसके बाद सभी की जांच की गई और सभी में यह वायरस निगेटिव पाया गया.

भारत में जो तीन लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं वह वुहान में रहकर पढ़ाई कर रहे थे जिसे इस वायरस का केंद्र माना जा रहा है. ये तीनों साथ में ही घर लौटे थे.


चीन में 908 लोगों की मौत
चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 908 हो गई है जबकि इस संक्रमण के 40,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है. उधर, डब्ल्यूएचओ की अगुआई में अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का एक दल इस महामारी पर काबू पाने में मदद के लिए चीन पहुंच रहा है.चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि रविवार को इससे 97 और लोगों की जान चली गई तथा 3,062 नए मामले सामने आए. उसने बताया कि शनिवार को जिन 97 लोगों की जान गई, उनमें से 91 हुबेई प्रांत के थे, जहां इस विषाणु के कारण सबसे अधिक लोग मारे गए हैं. इसके अलावा दो लोग अनहुइ में मारे गए. हीलोंगजियांग, जिआंगशी, हैनान और गान्सू में इससे एक-एक व्यक्ति की जान गई है.

40 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि
आयोग के अनुसार 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में इससे अब तक कुल 908 लोगों की जान जा चुकी है और कुल 40,171 मामलों की पुष्टि हुई है. इसने कहा कि रविवार को अन्य 4008 नए संदिग्ध मामले सामने आए. आयोग ने बताया कि रविवार को 296 मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गए, 6,484 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और 23,589 लोगों के इससे संक्रमित होने की आशंका है.

Exit mobile version