रांची : झारखंड में Corona का विस्फोट जारी है. संकर्मण काफी तेजी से अपना दायरा फैला रहा है. बड़ी संख्या में रोज संक्रमित निकल रहे हैं. 14 जुलाई मंगलवार को सूबे में 247 नये कोरोना पॉजिटव मरीज सामने आये हैं. यह अभी तक का झारखंड में Corona का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इनमें रांची से 59, लातेहार से 33, कोडरमा से 26, गिरिडीह से 21, जमशेदपुर से 19, घनबाद से 11, पाकुड़ से 11, चतरा से 10, गोड्डा से 06, रामगढ़ से 06, साहेबगंज से 06, बोकारो से 05, लोहरदगा से 05, गढ़वा से 05, दुमका से 04, हजारीबाग से 04, देवघर से 03, पलामू से 03, सरायकेला से 03, जामताड़ा से 02, खूंटी से 01, सिमडेगा से 02 और चाईबासा से 02 मरीज शामिल हैं. इन नये मरीजों के साथ झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 4225 हो गयी है
अब तक 2428 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 1841 एक्टिव मामले हैं और 37 लोगों की मौत हो चुकी है.
अब तक का सबसे अधिक मामला
मंगलवार को 247 रिकॉर्ड नया मामला सामने आया है. इससे पहले 13 जुलाई को 189 और 8 जून, 2020 को 187 नये मामले मिले थे, लेकिन सोमवार (13 जुलाई, 2020) तक कोरोना 200 के आंकड़े को नहीं छूआ था, लेकिन मंगलवार को कोरोना ने इस आंकड़े को पार कर 247 तक पहुंचा दिया.
इसे भी पढें : Big Breaking : झारखंड में 18 IAS का तबादला, देखिये कौन कहां गए
रांची में भी बढ़ने लगे मामले
रांची में भी कोरोना के नये मामले बढ़ने लगा है. सोमवार (13 जुलाई, 2020) को जिले में जहां 40 नये मामले थे, वहीं मंगलवार (14 जुलाई, 2020) को यह आंकड़ा 59 पहुंच गया है.
एक दिन में 3 लोगों की हुई मौत
मंगलवार को राज्य में 3 लोगों की मौत हुई है. इसमें रांची से 1, पूर्वी सिंहभूम से 1 और धनबाद से 1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. इस तरह राज्य में अब तक 36 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है.
देश से कम हुआ रिकवरी रेट
झारखंड का रिकवरी रेट देश की तुलना में कम हो गया है. झारखंड का रिकवरी रेट 57.44 प्रतिशत है, जबकि देश का 63.02 प्रतिशत रिकवरी रेट है. वहीं, झारखंड में मृत्य दर 0.85 फीसदी, जबकि देश में 2.62 फीसदी है.