Site icon The Varta

Jharkhand में कोरोना का कहर – 12 जुलाई को कोरोना संक्रमण से हुई 5 मौत, कुल आंकड़ा 30

Coronavirus economic impact concept image

Jharkhand में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है… ऐसे में 12 जुलाई को सूबे में 5 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है… गोड्डा से एक, हजारीबाग से एक, जमशेदपुर से एक और रांची के RIMS में इलाजरत 2 मरीज शामिल हैं… इसी के साथ सूबे में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 30 हो चूका है

गोड्डा से पंचायत सचिव की कोरोना से मौत हो गई

महागामा प्रखंड क्षेत्र मैं कोरोना से एक की मौत वहीं मृतक पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे जहां की उन्हें महागामा अस्पताल लाया गया था. बीती रात महागामा अस्पताल से उन्हें गोड्डा भेज दिया गया यहां कि उनकी मौत हो गई… वही महागामा अस्पताल को सील कर दिया गया है… किसी भी आने जाने वाले लोगों पर रोक लगा दी गई है…

इसे भी पढेंCORONA UPDATE : अमिताभ बच्चन के बाद अब अनुपम खेर की मां, भाई और भाभी कोरोना पॉजिटिव

वहीँ दूसरी मौत जमशेदपुर से 55 वर्षीय की मौत

जमशेदपुर में कोरोना से तीसरी मौत हुई है… मरीज पहले से कैंसर से पीड़ित था… बाहर से इलाज कराकर दस दिन पहले टीएमएच में दाखिल हुआ था… 55वर्षीय मरीज सोनारी का रहनेवाला था

हजारीबाग में कोरोना से हुई तीसरी मौत

हजारीबाग कटकमसांडी प्रखंड के रोमी पंचायत के एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई…  इलाज के लिए गए रांची स्थित रिम्स में इलाज के दौरान ही तीन दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी, रिम्स में इलाज के क्रम में आज मौत हो गई…

RIMS में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत

वहीं सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल RIMS में भी 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है…

Exit mobile version