Site icon The Varta

Cryptocurrency मार्केट में आया भूचाल, Bitcoin सहित कई सारी डिजिटल करेंसी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए वजह

Cryptocurrency market crashed cost of bitcoin also went down

Cryptocurrency market crashed cost of bitcoin also went down

Cryptocurrency मार्केट में एक बार फिर से भूचाल आया है. सोमवार यानी आज Bitcoin की कीमत गिरकर 25,600 डॉलर तक पहुंच गई. ये 18 महीने की सबसे कम कीमत है. दुनिया की सबसे बड़ी Cryptocurrency कई कारणों से लगातार गिर रही है.

Bitcoin (BTC) की कीमत पिछले साल नवंबर में ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी. इसकी कीमत 68,000 डॉलर से ज्यादा हो गई थी. अब इसकी वैल्यू तब से 60 परसेंट से अधिक कम हो गई है. एनालिस्ट के अनुसार Bitcoin अगर इसी तरह गिरती रही तो इसका रेट इस साल 14,000 डॉलर तक पहुंच जाएगा.

ऑन-चेन एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म CryptoQuant के कंट्रीब्यूटर Venturefounder ने अनुमान लगाया है कि अगले 670 दिन में BTC यानी Bitcoin की वैल्यू घटकर $14-21k के बीच हो सकती है. लेकिन, फिर 2023 से इसमें बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है. ये अगले साल तक 40,000 डॉलर तक पहुंच सकता है.

अनुमान के मुताबिक बिटक्वॉइन की वैल्यू अपने बॉटम रेंज 14,000 डॉलर तक पहुंच सकती है. ये वैल्यू इसकी ऑल-टाइम हाई से लगभग 80 परसेंट तक कम है. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether (ETH) भी लगातार गिर रही है.

Ethereum की कीमत वीकेंड पर काफी लो हो गई. इससे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी डिजिटल करेंसी की कीमत 2018 के बाद कीमत से भी कम हो गई. ऑन-चेन एनालिटिक्स प्रोवाइडर Glassnode ने बताया कि Ethereum मार्केट ETH Realized Price 1781 डॉलर के भी नीचे चला गया.

सोमवार को क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू 1355 डॉलर के करीब है. यानी इसमें भी काफी ज्यादा लॉस देखा गया है. दूसरी क्रिप्टोकरेंसी की भी हालात खराब है. इसके लिए दुनियाभर के देशों में क्रिप्टो को लेकर बनाए जा रहे रूल्स और युद्ध को इसका जिम्मेदार बताया जा रहा है.

 

Exit mobile version