Site icon The Varta

JEE – NEET परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थीयों को बैठक की उचित व्यवस्था करे उपायुक्त

रांची शहर में आगामी JEE – NEET की परीक्षा कुछ ही दिन में आयोजित होने वाली है। कोविड -19 के कारण राँची शहर के सभी लौज, धर्मशाला, होटल आदि बंद पड़े है। इस कारण दूसरे जिलों से आने वाले विद्यार्थीयों को राँची शहर में ठहरने में बहुत ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। इस पर संज्ञान लेते हुए श्री संजीव विजयवर्गीय, उप – महापौर, राँची के द्वारा उपायुक्त, राँची को पत्राचार माध्यम से JEE – NEET की परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों एवं उनके साथ आये उनके अपने अभीभावकों को होने वाली विषम परिस्थितियों से अवगत कराया। साथ ही उप – महापौर जी ने अपना सुझाव रखते हुए कहा कि जेईई – एनईटी की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को राँची शहर के लौज, धर्मशाला और सामुदायिक भवनों में उन्हें कोविड -19 के शेषपादुनों का पालन करना चाहिए। । समय रहते उपरोक्त स्थानों में कोविड -19 से सुरक्षा के उचित प्रबंधन चाहिए, जिससे की अन्य जिलों से आने वाले विद्यार्थियों का राँची शहर में ठहरने हेतु कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े।

Exit mobile version