Site icon The Varta

झारखंड में ED की दबिश, पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव और बेटी अंबा प्रसाद के कई ठिकानों पर छापेमारी

amba prasad ed raid news, jharkhand ed raid, ed raid jharkhand, ranchi ed raid, अम्बा प्रसाद के घर ed की छापेमारी

Ranchi: झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और उनकी बेटी पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के आठ ठिकानों पर ED ने दबिश दी है. इसमें रांची, हजारीबाग और बड़कागांव में पूर्व मंत्री और उनके परिवार के सदस्यों और करीबियों के ठिकानें शामिल है. मामला उनके खिलाफ कथित अवैध रेत खनन और जबरन वसूली से जुड़े धनशोधन की जांच से जुड़ा है. इसी के तहत शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इन ठिकानों पर दबिश दी. इसे लेकर सुबह-सुबह ईडी की कई टीमें पूर्व मंत्री के ठिकानों पर अचानक पहुंची. यहां तीनों शहरों में अलग-अलग जगहों पर टीम के सदस्य छापेमारी कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो यह कार्रवाई धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि ये छापे उन आरोपों पर जारी जांच से संबंधित हैं जिनमें कहा गया है कि जबरन वसूली, अवैध रेत खनन और भूमि हड़पने जैसी गतिविधियों के जरिए भारी मात्रा में आपराधिक आय अर्जित की गई है. इसे लेकर पूर्व मंत्री के खिलाफ ED की कार्रवाई जारी है.

Exit mobile version