मुंबई के बोरीवली पश्चिम में एक शॉपिंग सेंटर में आज सुबह लेवल 4 की भयानक आग लग गई. घटनास्थल पर 14 दमकल गाड़ियां और पुलिस मौजूद है. अग्निशमन अभियान अभी भी जारी है. आग को बेसमेंट पर रोक कर रखा है. कुछ देर में आग पर काबू पाया जा सकता है.
चीफ फायर ऑफिसर पी.एस. रहांगदड़े ने कहा, “सुबह 3 बजे से हम आग पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे हैं. हमने आग को बेसमेंट पर रोक कर रखा है ताकि ऊपर के फ्लोर बचे रहें. फायर रोबो और फायर मैन काम में जुटे हुए हैं. आने वाले 1-2 घंटे में अच्छा रिजल्ट आने की उम्मीद है.”
#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई के बोरीवली पश्चिम में एक शॉपिंग सेंटर में आज सुबह लेवल 4 की आग लगी। घटनास्थल पर 14 दमकल गाड़ियां और पुलिस मौजूद। अग्निशमन अभियान अभी भी जारी। pic.twitter.com/1zL0OFl8Lu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2020