Site icon The Varta

आज से हो सकेंगे उज्जैन के महाकाल के दर्शन, देखिये कैसे कर सकते हैं बुकिंग

उज्जैन : भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर में 8 जून को  प्रातः 8:00 बजे से दर्शन व्यवस्था प्रारंभ होगी. दर्शन की अनुमति केवल एंड्राइड एप  एवं टोल फ्री नंबर  18002331008 पर बुकिंग कराने वालों को ही दी जाएगी. दर्शन की बुकिंग के लिए एंड्राइड एप एवं टोल फ्री नंबर 7 जून की शाम 5:00 बजे से प्रारंभ होगा. इच्छुक दर्शनार्थी  प्री बुकिंग करवा कर ही दर्शन कर सकेंगे .सीधे मंदिर आने पर दर्शन नहीं हो पाएंगे .यह जानकारी श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री एसएस रावत ने दी.

प्री बुकिंग नंबर18002331008

प्रातः 8 से 10 बजे, 11 से 1 बजे और दोपहर 2 से 6 बजे तक 3 स्लॉट में होंगे दर्शन. अभी गर्भगृह में दर्शन नही होंगे

 

 

Exit mobile version