Site icon The Varta

Hindu Temple UAE: अयोध्या के राम मंदिर के बाद इस कट्टर इस्लामिक देश में बन रहा 700 करोड़ का हिन्दू मंदिर, PM Modi करेंगे उद्घाटन

uae hindu temple, hindu temple, biggesh hindu temple, largest hindu temple, india hindu temple, modi hindu temple, modi invitation hindu temple, hindu latest news,Hindu Temple UAE

Hindu Temple UAE: सनातन का झंडा अब भारत में ही नहीं बल्कि मुश्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भी लहरा रहा है. गौरतलब है कि अबू धाबी (Abu Dhabi) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पहला हिंदु मंदिर बनकर लगभग तैयार हो चुका है. 70 हजार वर्ग फीट में फैले हुए इस मंदिर के निर्माण में कुल 700 करोड़ रुपय का खर्चा आया है. इसका निर्माण अब पूरा हो चुका है.

ख़बर है कि UAE में इसी फरवरी के 14 तारीख को पहला हिंदू मंदिर भक्तों के लिए खुलने वाला है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं. जानने वाली बात यह भी है कि अबू धाबी के ठीक बाहर शहर से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ये मंदिर न केवल देश में अपनी तरह का पहला मंदिर है, बल्कि पश्चिम एशिया में सबसे बड़ा भी है. इसे BAPS हिंदू मंदिर के तौर पर जाना जा रहा है.

कैसा होगा BAPS हिंदू मंदिर

इस मन्दिर के निर्माण में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ी गई है. इसका निर्माण अब अपने अंतिम चरण में है. माना जा रहा है कि ये मंदिर इतना मजबूत है कि 1000 साल तक इसे कुछ नहीं होने वाला है. इस भव्य इमारत को तैयार करने में बड़ी संख्या में कलाकार, मजदूर और इंजीनियरों ने मिलकर काम किया है.

अबू धाबी के हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

पीएम मोदी ने इस मंदिर के उद्घाटन का न्योता स्वीकार किया है, जहां
मंदिर की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पहुंचा था. BAPS स्वामीनारायण संस्था की ओर से पूज्य ईश्वरचरण स्वामीजी और पूज्य ब्रह्मविहारी स्वामीजी ने गुरुवर्य महंत स्वामीजी की ओर से पीएम मोदी को मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया था.

इस मुलाकात के बाद BAPS स्वामीनारायण संस्था की ओर से सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया गया कि पूज्य ईश्वरचरण स्वामीजी और पूज्य ब्रह्मविहारी स्वामीजी ने गुरुवर्य महंत स्वामीजी की ओर से अबूधाबी में 14 फरवरी 2024 को बीएपीएस हिंदू मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं लोकार्पण समारोह के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया. इस आमंत्रण को मोदी ने स्वीकार कर लिया. बता दें कि यही संस्था हिंदू मंदिर का प्रबंधन करती है.

 

 

Exit mobile version