Site icon The Varta

स्वतंत्रता दिवस को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाजरी, जरूर पढ़े

mmha guidelines

गृह मंत्रालय की तरफ से सभी राज्यों को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर एडवाईजरी जारी की गई है जिसमें कहा गया है कोरोना काल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क और सैनिटाईजेशन के इस्तेमाल को भी सुनिश्चित किया जाय.

मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा है कि कार्यक्रम के दौरान तकनीक का बेहतर इस्तेमाल किया जाए. तकनीक के इस्तेमाल से ज़्यादा लोगों तक कार्यक्रम को पहुँचाया जा सकता है. मसलन, वेब कास्ट के जरिए कार्यक्रम के प्रसारण से लोगों की भीड़ भी कम होगी और कार्यक्रम की पहुँच भी ज़्यादा होगी.

सरकार की कोशिश कोरोना वरियर्स को प्रोत्साहित करने की रही है. गृह मंत्रालय ने सबसे महत्वपूर्ण सलाह राज्यों को देते हुए स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर कोरोनावारियर्स, डॉक्टर, हेल्थ वर्कर को विशेष तौर पर बुलाने को कहा है. इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान कोरोना को हराकर वापस लौटने वालों को भी बुलाने की सलाह दी गई है.

Exit mobile version