Site icon The Varta

झारखंड में पिछले 24 घंटे मे 791 नए पॉजिटिव मिले, 01 की मौत, राज्य मे कुल संख्या 9668

Jharkhand Coronavirus Cases

झारखंड में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मिलने के सारे पुराने रिकॉर्ड टूट गए। यहां अबतक एक दिन में सबसे अधिक 791 कोरोना संक्रमित की पहचान की गई है। आज सबसे अधिक रांची में 231 कोरोना पॉजिटिव मिले। पलामू में 121, गिरिडीह में 82, जमशेदपुर में 79, सिमडेगा में 47, धनबाद में 3और देवघर में 29 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। आज एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। आज 179 कोरोना मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। आज के ताजा आंकड़ाें के साथ ही राज्‍य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 9668 पर पहुंच गई है। जबकि कोरोना से कुल 94 मौतें हुई हैं। राज्‍य में अब सक्रिय केस की संख्‍या बढ़कर 5590 हो गई है।

अभी राज्‍यभर में कोरोना के मामले जहां लगातार मिल रहे हैं, वहीं यहां सक्रिय केस की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। आज के ताजा मामलों के साथ राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 9668 पर पहुंच गई है। जबकि कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 94 पर आ पहुंचा है। आज  र‍िकार्ड 791नए संक्रम‍ित म‍िले हैं। सबसे अध‍िक रांची में 231 नए केस की पुष्टि हुई है।

Exit mobile version