Site icon The Varta

सुशांत मामले की जांच करने गए IPS Vinay Tiwari को BMC ने क्वारंटाईन से किया रिलीज़

Vinay Tiwari

IPS Vinay Tiwari : सुशांत सिंह मामले की जांच के लिए बिहार से मुंबई आए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने क्वारनटीन से रिलीज कर दिया है. मालूम हो, बीएमसी के अधिकारियों ने उन्हें मुंबई आने पर जबरन क्वारनटीन कर दिया था.

BMC ने शुक्रवार को बिहार के आईपीएस अधिकारी Vinay Tiwari को क्वारंटीन से जाने की अनुमति दे दी. दो अगस्त को मुंबई आने के तुरंत बाद पटना के पुलिस अधिकार को बीएमसी द्वारा 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया गया था. उन्हें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच का नेतृत्व करने का काम सौंपा गया था.

बीएमसी ने तिवारी को एक शर्त पर क्वारंटीन केंद्र से छोड़ने की अनुमति दी है कि वे आठ अगस्त तक मुंबई से चले जाएंगे. पुलिस अधिकारी आज पटना के लिए रवाना हो जाएंगे. इससे पहले चार पुलिस अधिकारी गुरुवार को पटना लौट चुके हैं. आईपीएस Vinay Tiwari  ने कहा, ‘बीएमसी ने मुझे टेक्स्ट मैसेज के जरिए सूचित किया है कि मैं क्वारंटीन से जा सकता हूं. मैं आज पटना के लिए निकल रहा हूं.’

बिहार पुलिस ने बीएमसी को लिखा था पत्र
यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया जब बिहार पुलिस ने बीएमसी आयुक्त को पत्र लिखकर विनय तिवारी की रिहाई का अनुरोध किया था. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा था, ‘बिहार के पुलिस मुख्यालय ने आज बीएमसी के आयुक्त को एक पत्र लिखकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी का हवाला देते हुए बिहार के आईपीएस विनय तिवारी को क्वारंटीन से मुक्त कर बिहार वापस लौटने देने का अनुरोध किया है. उनके निर्णय का इंतजार है!’

मुंबई से वापस लौटे बिहार पुलिस के चार अधिकारी
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच करने के लिए मुंबई गए जांच अधिकारी सहित बिहार पुलिस के चार अधिकारी गुरुवार को वापस राज्य लौट आए थे. लौटने के बाद सभी ने आईजीपी के दफ्तर में रिपोर्ट किया था.

इसे भी पढें : भोजपुरी एक्ट्रेस Anupama Pathak ने की खुदकुशी, जान देने से पहले किया फेसबुक LIVE

 

 

Exit mobile version