Site icon The Varta

सुशांत आत्महत्या मामले में बिहार के महाधिवक्ता का बड़ा बयान, ‘मुंबई पुलिस नहीं कर रही पटना पुलिस की मदद’

Sushant Singh sucide case

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस के अलावा अब बिहार पुलिस भी अपनी जांच कर रही है। बिहार पुलिस की एक टीम मुंबई में है। वह लगातार मामले की तह तक जाने की कोशिश में है। लेकिन, खबरें आ रही हैं कि बिहार पुलिस को मुंबई में जांच के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिहार सरकार के महाधिवक्ता ने यह आरोप लगाए हैं।

बिहार सरकार के महाधिवक्ता ललित किशोर ने कहा, “जब एक राज्य की पुलिस किसी मामले की जांच करने दूसरे राज्य में जाती है तो अमूमन उस राज्य की सरकार, पदाधिकारी पूर्ण सहयोग करते हैं। वह सहयोग नहीं कर रहे हैं।   वह सपोर्ट करती तो जांच काफी आगे बढ़ चुकी होती।”

उन्होंने कहा, “बिहार पुलिस हर तरह की जांच में सक्षम है। बिहार पुलिस सही दिशा में जांच कर रही है।” महाधिवक्ता ललित किशोर ने कहा, “बिहार सरकार, रिया की याचिका का विरोध करेगी। रिया चक्रवर्ती ने बिहार पुलिस की जांच रोकने के लिए याचिका दाखिल (सुप्रीम कोर्ट में) की है।” उन्होंने कहा, “रिया चक्रवर्ती की याचिका खारिज होनी तय है। यह केस बिहार पुलिस के क्षेत्राधिकार में आते है।”

Exit mobile version