Site icon The Varta

कैसा होगा हमारा आने वाला कल…

दुनिया भर में कोरोना का संकट फैला हुआ है और हम 24 घंटे घर में बंद रहने को मजबूर. लेकिन जल्द ही लॉकडाउन खुलेगा और फिर आम जनजीवन पहले की ही तरह रास्ते पर आएगा. हम एक बार फिर से नॉरमल लाइफ लीड करने की कोशिश करेंगे. लेकिन क्या सचमुच में हमारा लाइफस्टाइल नॉर्मल हो पाएगा. शायद नहीं, कुछ ऐसी चीजें हमारे लाइफस्टाइल का हिस्सा होंगी जो हमने कभी सोची भी ना हो.

लॉकडाउन के बाद जब हम घर से निकलेंगे तब हमारे लाइफ स्टाइल में मास्क ग्लव्स और सैनिटाइजर हमारे लाइफ का हिस्सा हो जाएंगे. अब तो मार्केट में डिजाइनर मास्क भी मिलने लगे हैं.  हर चीज करने से पहले और बाद में सैनिटाइजेशन मस्ट हो जाएगा.

पहले की जीवनशैली में हम चाहते थे की फैमिली और फ्रेंड्स के साथ बाहर जाएं और टाइम स्पेंड करें. लेकिन अब यह पॉसिबल नहीं होगा अटलीस्ट कुछ समय के लिए तो बिल्कुल नहीं. अब हमें दिल से नहीं लेकिन शारीरिक तौर पर परिवार और दोस्तों से दूरी बना कर रखना होगा क्योंकि यह खुद हमारे और उनके दोनों के लिए अच्छा होगा. सोशल डिस्टनसिंग को तवज्जो दिया जाएगा.

अब हम ज्यादातर चीजों में ऑनलाइन पर ज्यादा डिपेंड करेंगे मसलन पढ़ाई होगी ऑनलाइन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ऑडियो लेक्चर्स, ई-मेल पर जानकारियां और वेब सेमिनार. नौकरी पेशा लोग भी अब अपने क्लाइंट से वीडियो कॉल के जरिए ही ज्यादातर मिलेंगे .

फैमिली आउटिंग पर भी कुछ टाइम के लिए रोक लग जाएगा. टूरिस्ट प्लेसेस में जाने से लोग कतराएंगे. पार्क और मॉल खाली पाए जाएंगे. सिनेमा देखने के लिए सिनेमा हॉल में लाइन नहीं लगेगी. रेस्टोरेंट में प्रॉपर हाइजीन का ख्याल करते हुए भी लोग जाएंगे.

कोरोनावायरस के इस कहर से पहले हम सभी वीकेंड आने का वेट करते थे. खासकर हमारा यूथ वीकेंड पर डिस्को पब या रेस्टॉरेंट में जाकर टाइम स्पेंड करते थे लेकिन अब वीकेंड के शौकीन लोग घर में रहना ज्यादा पसंद करेंगे.

फिल्में अब बड़े पर्दे पर कम से कम रिलीज होगी और डिजिटल मीडिया पर फिल्म रिलीज की भीड़ होगी. नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम और हॉटस्टार जैसे एप्लीकेशन पर फिल्में रिलीज होंगी.

जब तक बहुत जरूरी ना हो तब तक फ्लाइट और ट्रेन में सफर करने से लोग हिचकिचाएंगे. फ्लाइट और ट्रेन में भीड़ कम देखी जाएगी . प्राइवेट कार की मांग अब ज्यादा होगी.

तो देखा आपने कि किस तरह से लॉकडाउन के बाद हमारा लाइफस्टाइल बिल्कुल बदल जाएगा. लेकिन वह कहते हैं ना की जान है तो जहान है इसीलिए हमें अब ऐसे ही रहना है और इन आदतों को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाना है. तभी हम कोरोना वायरस को मात दे पाएंगे और एक खुशहाल जिंदगी बिता पाएंगे.

 

 

Article By : Atreyi Biswas Roy (Assam)

Exit mobile version