Site icon The Varta

पुराने स्मार्टफ़ोन की नहीं मिल रही अच्छी कीमत, तो इन कामों में करें उपयोग

अगर आपने नया स्मार्टफ़ोन ले लिया है और पुराने स्मार्टफ़ोन की री-सेल वैल्यू कम होने के कारण उसे बेचने का मन नहीं कर रहा है। तो आप अपने पुराने फोन का कई कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर देखें तो, पुराने फोन को घर में सीसीटीवी कैमरे की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर पुराने फोन को कार में रखकर उसे ग्लोबल पॉजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) लोकेटर की तरह उपयोग कर सकते हैं।

अगर आपके घर में पुराना स्मार्टफोन मौजूद है तो उसे सीसीटीवी कैमरे की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद AtHome Video Streamer — security monitor camera एप की मदद लेनी होगी। दरअसल, इसके लिए एप दो फोन में इंस्टॉल करना होता है। पहला तो वह फोन जिस से वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं और दूसरा वह जिस पर वीडियो देखना चाहते हैं। इसके बाद जिस हैंडसेट पर सीसीटीवी फीड चाहते हैं उस पर एटहोम मॉनीटर एप डाउनलोड करें। इसके बाद एप में जरूरी जानकारी भर दें।  एटहोम वीडियो स्ट्रीमर एक यूजरनेम और पासवर्ड के साथ यूनीक कनेक्शन आईडी (सीआईडी) जेनरेट करेगा। इसके बाद जिस डिवाइस को फीड मॉनीटरिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है उस पर एटहोम मॉनीटर एप ओपेन करें और वही लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालें जो पहले वाले एप में डाली थी और पहले से जेनरेट हुए क्यूआर कोड को इस्तेमाल कर ‘एड अ फीड’ पर क्लिक करें। कोड स्कैन करें और सीसीटीवी स्ट्रीमर और रिसीवर काम करना शुरू कर देंगे। अपने डेस्कटॉप पर सीसीटीवी स्ट्रीम एक्सेस करना चाहते हैं? इसके लिए आपको एटहोम कैमरा डेस्कटॉप क्लाइंट को डाउनलोड करने और इंस्टॉल करने की जरूरत है।

पुराने फोन को जीपीएस लोकेटर की तरह करें इस्तेमाल

पुराने स्मार्टफोन को लोकेशन ट्रैकर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। दरअसल, अगर आप किसी भी फोन में लोकेशन शेयरिंग एप या फिर गूगल मैप्स को ओपेन करके अपने लिए लोकेशन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ नहीं करना होगा। सिर्फ एक बार पुराने फोन को खोलें, उसके गूगल मैप्स में जाएं। इसके बाद बाईं तरफ ऊपर की ओर दिए गए तीन लाइनों वाले विकल्प पर क्लिक कर दें। ऐसा करने के बाद जीपीएस लोकेशन शेयरिंग का विकल्प मिल जाएगा। इसके बाद आप अपने नए फोन पर पुराने फोन की लोकेशन देख सकते हैं और उसे ट्रैक कर सकते हैं।

पुराने टैब को बनाएं फोटो फ्रैम

आज साधारण से साधारण फोन में भी 16जीबी की मैमोरी होती है और यदि आपका फोन या टैब पुराना हो गया है और उसे बेचने पर कम पैसे मिल रहे हैं तो आप उसका उपयोग डिजिटल फोटो फ्रेम के रूप में भी कर सकते हैं। इसमें ढेर सारे फोटो स्टोर हो जाएंगे जिन्हें आप आसानी से संजो कर रख सकते हैं। आप चाहें तो अपने टैबल पर ही फोन को रख सकते हैं या फिर टीवी से कनेक्ट कर उसे बड़ी स्क्रीन पर देख सकते हैं।

Exit mobile version