Site icon The Varta

One Nation One Ration card योजना में शामिल हुए और 4 राज्य, देखिये सूची

One Nation One Ration

One Nation One Ration card योजना भारत के लगभग 24 राज्यों में हो चूका है, शुक्रवार को उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने एक देश एक राशन कार्ड योजना को लेकर एक अहम समीक्षा बैठक की थी. One Nation One Ration card योजना में अभी भी कुछ राज्य शामिल नहीं हैं जिन्हें 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा.

4 नए राज्य हुए शामिल :

1.मणिपुर, 2.नागालैंड, 3.जम्मू-कश्मीर और 4.उत्तराखंड 

कौन कौन राज्य हैं शामिल ?

राज्यों सहित केंद्र शासित प्रदेशों में One Nation One Ration card योजना लागु कर दिया गया है जिनमें – झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, गोवा, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, केरल, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, कर्नाटक, नागालैंड, सिक्किम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर और दादर नागर हवेली और दामन दीव शामिल हैं.

81 करोड़ लोगो को लाभ देने का टारगेट

31 मार्च 2021 तक देश के सभी राज्यों को वन नेशन वन राशन कार्ड योजना से जोड़ दिया जाएगा. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत आने वाले सभी 81 करोड़ लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा.

इस प्रणाली के माध्यम से वैसे प्रवासी एनएफएसए लाभार्थी जो अक्सर अस्थायी रोजगार इत्यादि की तलाश में अपना निवास स्थान बदलते रहते हैं उनको अब अपनी पंसद की किसी भी उचित मूल्य की दुकान (एफपीएस) से अपने खाद्यान्न का कोटा उठाने का विकल्प दिया जायेगा.

 

Exit mobile version