Site icon The Varta

पीएम ने दिया 86 मिनट का भाषण, 2016 में था सबसे लंबा संबोधन

86 मिनट

NEW DELHI, INDIA - AUGUST 15: Prime Minister Narendra Modi addresses on the occasion of 71st Independence Day Celebrations at Red Fort, on August 15, 2017 in New Delhi, India. Addressing the nation from the Red Fort on India's 71st Independence Day, Modi warned those indulging in mob violence, saying attacks in the name of aastha (faith) was not something to be happy about and wont be accepted. Modi on Tuesday called for a New India that will be free of casteism, communalism, terrorism and corruption as he urged those wielding the gun in Kashmir to join the mainstream so that the Kashmir problem is solved through embrace. (Photo by Raj K Raj/Hindustan Times via Getty Images)

86 मिनट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. बतौर प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से ये उनका सातवां संबोधन था. पीएम मोदी का भाषण 86 मिनट का रहा. हालांकि, पीएम मोदी के लाल किले की प्राचीर से दिए गए सबसे लंबे भाषण की बात करें तो वो साल 2016 था. तब पीएम मोदी ने 94 मिनट देश को संबोधित किया था.

साल 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंले लाल किले से 65 मिनट देश को संबोधित किया. सबसे कम समय का भाषण पीएम मोदी का साल 2017 में रहा. उनका ये संबोधन 57 मिनट का रहा था.

साल 2014 के बाद 2015 में उन्होंने 86 मिनट का भाषण दिया. इसके अगले साल 2016 में उनका संबोधन 94 मिनट का रहा, जबकि साल 2017 में ये 57 मिनट और 2018 में 82 मिनट का रहा.

इसे भी पढें : 14000 फीट की उंचाई पर लहराया तिरंगा, ITBP के जवानों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

साल 2019 में एनडीए की जबरदस्त जीत के साथ ही नरेंद्र मोदी एक बार फिर सत्ता पर काबिज हुए. मई 2019 में हुए चुनाव के बाद 15 अगस्त को बतौर प्रधानमंत्री छठी बार नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. प्रचंड जीत के साथ सत्ता पर काबिज हुए पीएम मोदी का ये भाषण 92 मिनट का रहा.

साल- समय

2014- 65 मिनट
2015- 86 मिनट
2016- 94 मिनट
2017- 57 मिनट
2018- 82 मिनट
2019- 92 मिनट
2020- 86 मिनट

पीएम मोदी ने बनाया रिकॉर्ड

पीएम मोदी ने आज जब लाल किले की प्राचीर से तिरंगा लहराया तो भी एक नया रिकॉर्ड बन गया. 15 अगस्त को पीएम मोदी ने सातवीं बार लाल किले से तिरंगा फहराया. ऐसा सबसे ज्यादा बार करने वाले प्रधानमंत्रियों की सूची में वे चौथे नंबर पर आ गए हैं. लाल किले पर सबसे ज्यादा बार तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम है. इसके बाद दूसरे नंबर पर इंदिरा गांधी आती हैं.

इसे भी पढें : Independence Day 2020 : स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी की बड़ी बात

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मनमोहन सिंह का नाम है. बता दें कि पंडित नेहरू ने लगातार 17 बार लाल किले से तिरंगा फहराया था, जबकि इंदिरा गांधी ने ऐसा 16 बार किया था. मनमोहन सिंह ने लगातार 10 बार लाल किले से तिरंगा लहराया था.

 

Exit mobile version