Rabindranath Tagore Motivational Quotes: भारत के राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ और बांग्लादेश के राष्ट्रगान ‘आमार सोनार बांग्ला’ के रचयिता एवं नोबेल पुरस्कार से सम्मानित गुरुदेव Rabindranath Tagore की आज पुण्यतिथि है. आज पूरा देश गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर का स्मरण कर रहा है. ऐसे में उनके विचार और कथन आज भी भारत समेत पूरे विश्व के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उनका जन्म 07 मई 1861 को कलकत्ता के जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी में हुआ था और उनका निधन 07 अगस्त 1941 को हुआ था. आइए गुरुदेव की पुण्यतिथि पर उनके विचारों से स्वयं को प्रकाशवान करें.
गुरुदेव रबिंद्रनाथ टैगोर के अनमोल विचार
- आप समुद्र के किनारे खड़े होकर और उसके जल को घूरकर पार नहीं कर सकते हैं.
- यदि आप अपनी सभी गलतियों के लिए दरवाजे बंद कर देंगे, तो सच्चाई भी आप तक आनी बंद हो जाएगी.
- हमें जीवन की चुनौतियों से बचने की प्रार्थना नहीं करनी चाहिए, बल्कि उनका निडर होकर सामना करने की हिम्मत मिले, इसकी प्रार्थना करनी चाहिए.
- मैंने स्वप्न देखा कि जीवन आनंद है. मैं जागा और पाया कि जीवन सेवा है. मैंने सेवा की और पाया कि सेवा में ही आनंद है.
- यदि आप इसलिए रोते हैं कि सूर्य आपके जीवन से बाहर चला गया है, तो आपके आंसू आसमान के सितारों को देखने से रोक देंगे.
- तितली महीने की नहीं, बल्कि प्रत्येक क्षण की गिनती करती है. उसके पास पर्याप्त समय होता है.
- जो कुछ हमारा है, वह हम तक तभी पहुचता है, जब हम उसे ग्रहण करने की क्षमता अपने अंदर विकसित कर लेते हैं.
- सच्चा प्रेम व्यक्ति को स्वतंत्रता देता है. अधिकार का दावा नहीं करता है.
- जो लोग अच्छाई करने में स्वयं को ज्यादा व्यस्त रखते हैं, वह स्वंय को अच्छा बनने के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं.
- प्रत्येक बच्चा इस संसार में इस संदेश के साथ आता है कि ईश्वर अभी तक मनुष्यों से हतोत्साहित नहीं है.
इसे भी पढें : Corona Home Remedies : घर पर कैसे बढ़ाएं इम्यूनिटी, ये हैं नुस्खे