Site icon The Varta

झारखंड के सैनिक स्कूल तिलैया के रोहित ला रहे राफेल

सैनिक स्कूल तिलैया

झारखंड के एकमात्र व देश के सबसे पुराने सैनिक स्कूल, सैनिक स्कूल तिलैया के प्रशासी अधिकारियों, शिक्षकों, छात्रों और पूर्व छात्रों के लिए सोमवार का दिन काफी गौरव की अनुभूति करने वाला रहा… सैनिक स्कूल तिलैया के पूर्व छात्र रहित कटारिया समेत देश कके दुसरे सैनिक स्कूल के छात्रों ने फ़्रांस से पांच अत्याधुनिक युद्धक विमान राफेल को लेकर पहली बार 7000 किमी की दूरी तय करने के लिए भारत के लिए उड़ान भरी… बता दें की रोहित 1992 के बैच के छात्र हैं… सोशल मीडिया में पूर्व छात्रों की तस्वीर देख विद्यालय के शिक्षकों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया, वहीं स्कूल के कैडेटों के सपनों को पंख लग गए… स्कूल के कैडेटों का सपना भारतीय सेना का अधिकारी बनने का होता है… स्कूल में भी कैडेटों को इसी के लिए तैयार किया जाता है…

Exit mobile version