Site icon The Varta

50 साल के हुए Rahul Gandhi, ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाएगी कांग्रेस, गरीबों को देगी भोजन-कपड़ा

Rahul Gandhi

Happy Birthday Rahul Gandhi : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष Rahul Gandhi का आज शुक्रवार को 50वां जन्मदिन है. Rahul Gandhi ने Covid-19 महामारी और Galwan Valley में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने की वजह से इस साल जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी गुरुवार को यह कहा गया कि राहुल गांधी  के जन्मदिन को सेलिब्रेट नहीं किया जाएगा.

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी राज्यों के कांग्रेस अध्यक्षों को पत्र लिखकर कहा कि Covid-19 महामारी और भारतीय सैनिकों की शहादत की वजह से इस बार Rahul Gandhi के जन्मदिन का उत्सव नहीं मनाया जाए.. इसकी बजाए जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की जाए और लोगों को भोजन वितरित किया जाए. पार्टी और पार्टी कार्यकर्ताओं को इस बार महामारी से जूझ रहे प्रभावितों की मदद का काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य और जिला इकाईयों को शहीद सैनिकों की याद में दो मिनट का मौन रखना चाहिए और प्रार्थना करना चाहिए.

इसके साथ ही, कांग्रेस इसी दिन पूरे बिहार में डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत करेगी. साथ ही, राहुल गांधी के जन्मदिन पर पार्टी ने पूरे बिहार में जरूरतमंदों के बीच भोजन और कपड़ा वितरण करने का भी कार्यक्रम आयोजित करेगी.

आपको बता दें कि, इस महीने की 19 तारीख को राहुल गांधी अपने जीवन के 50 वर्ष पूरा करेंगे. राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को हुआ था. उनके परनाना पंडित जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) देश के पहले प्रधानमंत्री थे, जबकि, उनकी दादी इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) भी देश की प्रधानमंत्री रही थीं.

राहुल सोनिया गांधी और राजीव गांधी के पुत्र हैं. राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) देश के सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले शख्स हैं, जबकि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) वर्तमान में यूपी के रायबरेली सीट से सांसद हैं. साथ ही, यूपीए (UPA) चेयरपर्सन और कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष भी हैं.

वहीं, राहुल गांधी का बहन प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) वर्तमान में कांग्रेस की महासचिव है. जबकि राहुल गांधी 16 दिसंबर 2017 से 3 जुलाई तक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. बता दें कि, राहुल गांधी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत कांग्रेस पार्टी की पारंपरिक सीट अमेठी से लोकसभा का 2004 में चुनाव जीतकर की थी.

 

इसके बाद, राहुल ने 2009 और 2014 में भी अमेठी का प्रधिनिधित्व संसद में किया था. हालांकि, 2019 में उन्होंने अमेठी के साथ वायनाड से भी चुनाव लड़ा था. जिसमें से उन्हें अमेठी में बीजेपी की नेता स्मृति ईरानी (Smiriti Irani) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. जबकि, वायनाड से राहुल ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी और चौथी बार सांसद बने हैं.

 

Exit mobile version