Site icon The Varta

कोरोना संक्रमण पर Rahul Gandhi का बयान, 10 अगस्त तक देश में हो सकते हैं 20 लाख केस

Rahul Gandhi statement

देश में कोरोना महामारी के महासंकट के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक और बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने देश को आगाह करते हुए कहा है कि अगस्त के दूसरे हफ्ते तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 20 लाख तक पहुंच सकता है। उनका यह बयान उस वक्त आया है जब एक दिन पहले ही देश में कोरोना मरीजो की संख्या 10 लाख को पार कर गई है। भारत अब दुनिया की तीसरा देश बन गया है जहां कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख को पार कर चुकी है। अब तक अमेरिका और ब्राजील में ही 10 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं।

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है। मरीजों का यह आंकड़ा देश में कोरोना का पहला मामला सामने आने के 137 दिनों में पहुंचा है। इस बीच राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा ’10 लाख का आंकड़ा पार हो गया। अगर इसी रफ्तार से कोरोना संक्रमण फैला तो देश में 10 अगस्त तक 20 लाख कोरोना मरीज हो जाने की आशंका है। महामारी को रोकने के लिए सरकार को ठोस और योजनाबद्ध कदम उठाना चाहिए।’

बता दें कि राहुल गांधी ने कोरोना महामारी से निपटने के सरकार के तरीकों की आलोचना भी की है। उन्होंने सरकार के कोरोना से लड़ने को लेकर सवाल किया कि क्या भारत कोरोना लड़ाई में ‘अच्छी स्थिति’ में है

Exit mobile version