Site icon The Varta

राजधानी रांची में कई वर्षों से संचालित है कोरोना नाम का स्‍कूल

Corona universal School

राजधानी रांची में कोरोना नाम का एक स्कूल है,  जहां 500 बच्चे पढ़ते हैंऔर यह स्कूल आज का नहींबल्कि कई वर्षों पुराना है. कैसे पड़ा इस स्कूल का यह नाम पढिये इस रिपोर्ट में

पीपर टोली अरगोड़ा रांची में है कोरोना यूनिवर्सल स्कूल. ऐसा नहीं है कि पब्लिसिटी पाने के लिए स्कूल प्रबंधन ने इस स्कूल का नाम कोरोना रख दिया होस्कूल के प्रभारी प्राचार्य बताते हैं कि इस स्कूल की स्थापना कई साल पहले हुई थी और तब से ही इसका नाम कोरोना रखा गया थाकोरोना का डिक्शनरी मीनिंग क्राउन होता है यानी ताज.

चाइना में जब कोरोना वायरस को वैज्ञानिक ने माइक्रोस्कोप से देखा तो उसे कोरोना वायरस क्राउन की तरह दिखा और उन्होंने इसका नाम कोरोना रख दिया. इन दिनों हर आते जाते लोग गौर से इस स्कूल के बोर्ड को निहारते हैं. कुछ तो रुक कर मोबाइल से तस्वीरें भी लेते हैं, जैसे यह कोई अचंभा हो. स्कूल के नाम को लेकर स्कूल के शिक्षक और चपरासी बेहद टेंशन में हैं. स्कूल फिलहाल बंद हैजब बच्चे स्कूल में लौटेंगे तो मोहल्ले के बच्चे यह कहकर उन्हें चिढ़ायेंगे कि यह कोरोना स्कूल में पढ़ते हैं.

Exit mobile version