Site icon The Varta

RJD के हुए Shyam Rajak, तेजस्वी यादव ने दिलाई सदस्यता, कहा – हुई है घर वापसी

Shyam Rajak

बिहार सरकार में उद्योग मंत्री Shyam Rajak अब जेडीयू छोड़ RJD के पाले में चले गए हैं. फुलवारीशरीफ विधायक श्याम रजक ने अपना चोला क्या बदला, वे अपने रंगत में आते दिख गए. 17 अगस्त को तेजस्वी यादव ने Shyam Rajak को पार्टी की सदस्यता दिलाई… नीतीश कुमार का साथ छूटते ही श्याम रजक एक नए छवि में नजर आए. आरजेडी में शामिल होने के लिए श्याम रजक बाइकर्स गैंग के दल-बल के साथ पहुंचे.

श्याम रजक के साथ जो उनकी टोली उन्हें आऱजेडी दफ्तर छोड़ने जा रही थी, वह बाइकर्स गैंग की टोली आपस में ही भिड़ गई. ज्वाइनिंग से पहले गैंग के बीच जमकर लात-घूंसे चले.

श्याम रजक जो बाइकर्स गैंग की अगुआई कर रहे थे, उन्होंने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाईं. पूर्व मंत्री के काफिले ने नियमों की अनदेखी करते हुए न ही मास्क पहने थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ही लिहाज रखा.

बता दें कि जेडीयू से निष्कासन के बाद श्याम अब अपने पुराने घर यानी आऱजेडी के हो कर रह जाएंगे. लेकिन सवाल यह अब भी है कि आखिर जेडीयू के किस रवैये से श्याम रजक पार्टी की पटरी नहीं खा सकी.

हालांकि, सियासी गलियारों में चर्चा तो इस बात की भी है कि श्याम रजक को इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अपनी सीट फुलवारीशरीफ खो देने का डर सता रहा था, इसलिए जातीय गोलबंदी के समीकरण को देखते हुए वे जेडीयू छोड़ आरजेडी में शामिल हो गए.

इसे भी पढें : Sushant Singh Rajput को मिलेगा नेशनल अवार्ड, स्पेशल केटेगरी में किया जा सकता है सम्मानित

Exit mobile version