Site icon The Varta

Sushma Swaraj की पहली पुण्यतिथि : बेटी बांसुरी स्वराज ने लिखा इमोशनल पोस्ट

Sushma Swaraj

भाजपा की नेता और पूर्व विदेश मंत्री Sushma Swaraj की आज पहली डेथ एनिवर्सरी है. 6 अगस्त 2019 को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था. Sushma Swaraj की पहली डेथ एनिवर्सरी पर बेटी बांसुरी स्वराज ने अपनी मां को याद किया. उन्होंने सुषमा स्वराज की पुरानी फोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी.

बांसुरी ने ट्वीट कर मंत्र भी लिखा है. उन्होंने लिखा, या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता, या देवी सर्वभूतेषु मात्री रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम. यानी जो देवी सब प्राणियों में शक्ति रूप में स्थित हैं, उनको नमस्कार, नमस्कार, बारंबार नमस्कार है.

इसके अलावा बांसुरी ने लिखा, मां तुम हमेशा मेरे साथ मेरी शक्ती के रूप में हो. हे कृष्ण मेरी मां का ख्याल रखना!

बीमारी के चलते चुनाव लड़ने से कर दिया था इनकार
सुषमा स्वराज 1970 के दशक से राजनीति में सक्रिय रहीं. वे दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री भी थीं. मोदी-1 सरकार में विदेश मंत्री रहीं. वे मध्यप्रदेश की विदिशा सीट से सांसद थीं. लेकिन 2019 में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. इतना ही नहीं सुषमा अटल सरकार में भी मंत्री थीं.

इसे भी पढें : Sushant Singh Rajput केस CBI को हुआ ट्रांसफर, केंद्र ने मानी बिहार सरकार की सिफारिश

दरअसल 6 अगस्त, 2019 को भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया था. उनके निधन के एक साल पूरे हो जाने पर एक वर्चुअल इवेंट रखा गया. इसमें बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने भी शिरकत की. कंगना इस इवेंट में ब्लैक और ऑफ व्हाइट साड़ी में नजर आईं. कंगना रनौत टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की गई है. कंगना खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने बालों का जूड़ा बना रखा है और उस पर गुलाब के कुछ फूल भी लगाए हैं.

Exit mobile version