Site icon The Varta

‘Tanhaji’ Vs ‘Chhapaak’ : देखिये दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की कितनी कमाई

दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक‘ को रिलीज हुए आठ दिन हो चुके हैं। फिल्म की बेहतरीन कहानी और अभिनय की सभी तारीफ कर रहे हैं। ‘छपाक’ के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर‘ रिलीज हुई थी। चलिए जानते हैं दोनों फिल्मों ने अभी तक कितना कलेक्शन किया है।

भले ही क्रिटिक्स ने ‘छपाक’ की तारीफ की हो लेकिन फिल्म वो करिश्मा नहीं दिखा पाई जिसकी उम्मीद की जा रही थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया वेबसाइट के मुताबिक, गुरुवार को फिल्म ने महज 75 लाख का कारोबार किया। हालांकि वीकेंड पर इसकी कमाई में थोड़ा इजाफा हो सकता है। फिल्म ने अभी तक करीब 30 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका के साथ अभिनेता विक्रांत मेसी की मुख्य भूमिका है। फॉक्स स्टार स्टूडियोज, दीपिका और मेघना ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी से प्रेरित है। फिल्म के प्रमोशन लागत को मिला दें तो इसका कुल बजट 45 करोड़ है। ‘छपाक’ को कुल 2,160 स्क्रीन्स मिले हैं। इनमें भारत में 1,700 स्क्रीन्स और विदेश में 460 स्क्रीन्स हैं।

दूसरी ओर ‘तानाजी’ ने आठवें दिन भी अच्छी पकड़ बना रखी है। शुक्रवार को फिल्म ने साढ़े नौ करोड़ का कलेक्शन किया है। अनुमान है कि शनिवार और रविवार को इसकी कमाई में बढ़ोत्तरी होगी। फिल्म ने अभी तक लगभग 128 करोड़ कमा लिए हैं।

‘तानाजी’ में अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल की मुख्य भूमिका है। फिल्म वीर योद्धा तानाजी पर बनी है। इस फिल्म में तानाजी का किरदार अजय देवगन ने निभाया है। काजोल ने तानाजी की पत्नी सावित्री बाई बनी है। वहीं सैफ अली खान उदय भान के नेगेटिव किरदार में हैं। फिल्म की लागत 110 करोड़ है। इसके प्रचार और प्रिंट्स पर 15 करोड़ खर्च हुए हैं। इस तरह इसका कुल बजट 125 करोड़ है।

Exit mobile version