Site icon The Varta

सिया कक्कड़ के बाद अब एक और Tiktok स्टार Sandhya Chuhan ने की खुदकुशी, App बैन होने से थीं परेशान

TikTok

TikTok स्टार Sandhya Chauhan : दिल्ली के ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वालीं संध्या चौहान ने खुद कुशी कर ली है. वह TikTok में काफी एक्टिव थीं और दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट थीं.

TikTokपर मशहूर सिया कक्कड़ के बाद अब एक और टिक टॉकर ने मौत को गले लगा लिया. दिल्ली के ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वालीं संध्या चौहान ने खुद कुशी कर ली है. वह TikTokमें काफी एक्टिव थीं और दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट थीं. संध्या चौहान के पिता एक पुलिसकर्मी हैं. सब इंस्पेक्टर की बेटी संध्या को लेकर खबरें हैं कि वह TikTok बैन से परेशान थीं.

इसे भी पढें : सुशांत सिंह के बाद अब 16 साल की TikToker ‘Siya Kakkar’ ने की आत्महत्या… VIDEO

हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि संध्या ने खुदकुशी जैसा बड़ा कदम क्यों उठाया. संध्या का मोबाइल पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. संध्या परिवार के साथ पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहती थीं. परिवार को यहां रहते रहते 6 महीने हो चुके थे. हालांकि घर में सब इंस्पेक्टर अपनी पत्नी औऱ बेटे के साथ रहते थे. बेटी संध्या डीयू में पढ़ रही थीं, वह लॉकडाउन में घर आई हुई थीं. गुरुवार की शाम अपने कमरे में जाकर करीब 5 बजे संध्या ने आत्म हत्या कर ली.

इसे भी पढें : ‘मस्तराम’ की एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने बयां किया डिप्रेशन का दर्द, इंस्टाग्राम पर लिख दी ये बात

पुलिस के मुताबिक अभी अंदाजा लगाया जा रहा है कि पारिवारिक कलेह के चलते युवती के खुदकुशी की आशंका है. संध्या टिकटॉक पर भी काफी एक्टिव थीं ऐसे में अनुमान ये भी लगाए जा रहे हैं कि कहीं TikTok बैन की वजह से तो युवती ने ऐसा नहीं किया? संध्या के कमरे में कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. परिवार वालों का कहना है कि 2 महीने से संध्या डिप्रेशन में थीं, जिसकी वजह साफ नहीं थी.

Exit mobile version