Site icon The Varta

अनलॉक-2 का आज पहला दिन, जानिए क्या-क्या बदलाव आएंगे आपकी ज़िन्दगी में

अनलॉक-2

कंटेनमेंट जोन्स में 31 जुलाई तक लॉकडाउन- कंटेनमेंट क्षेत्रों से बाहर के इलाकों में और अधिक गतिविधियों को शुरु करने के लिए अनलॉक-2 के नए दिशानिर्देश आज से लागू होंगे. इसके तहत चरणबद्ध तरीके से गतिविधियों को फिर से शुरु करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है. सरकार ने सोमवार रात ‘अनलॉक-2 ’ के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे.

अनलॉक-2 की मुख्य बातें-

इसे भी पढें : PUBG और Truecaller समेत ये 53 Apps चुरा रहे आपका डेटा, यहां देखें लिस्ट

जहां रोक जारी रहेगी-

बता दें कि 31 जुलाई तक कंटेनमेंट ज़ोन्स में लॉकडाउन जारी रहेगा.

जहां कंटेनमेंट ज़ोन नहीं है, वहां की गतिविधियों में छूट का फ़ैसला राज्य सरकारें करेंगी. राज्य सरकारें और केंद्र शासित प्रदेश हालात को देखते हुए कंटेनमेंट ज़ोन्स से बाहर भी कुछ गतिविधियों को रोक सकती हैं और पाबंदियां लगा सकती है. हालांकि, राज्यों के अंदर या एक राज्य से दूसरे राज्य में लोगों के आने-जाने या वस्तुओं को ले जाने पर कोई पाबंदी नहीं होगी. इस तरह के मूवमेंट के लिए अलग से इजाज़त या ई-परमिट की ज़रूरत नहीं होगी. आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल को प्रोत्साहन देना जारी रहेगा.

Exit mobile version