Site icon The Varta

TOP 5 Cars : जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें, यहां देखें LIST

जुलाई 2019 की तुलना में जुलाई 2020 में कारों की बिक्री में महज 1 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि कुछ सेगमेंट जैसे एक्जीक्यूटिव सेडान ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, वहीं MUV जैसे अन्य सेगमेंट ने 2019 से बेहतर प्रदर्शन किया है। यहां जानते हैं जुलाई में एमपीवी / एमयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली TOP 5 Cars के बारे में।

यहां देखें अपने परिवार के लिए TOP 5 Cars की लिस्ट :- 

Maruti Ertiga

Maruti ने अपनी लोकप्रिय एमपीवी (मल्टी पर्पस व्हीकल) Ertiga (अर्टिगा) की जुलाई में 8,504 यूनिट्स की बिक्री की। जिससे यह जुलाई के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी रही। जुलाई 2019 की तुलना में अर्टिगा की बिक्री में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। जुलाई 2019 में मारुति अर्टिगा की 9,222 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। मारुति अर्टिगा की कीमत 7.59 लाख रुपये से शुरू होती है।

Renault Triber 

एमपीवी सेगमेंट में Renault की कॉम्पैक्ट एमपीवी Triber (ट्राइबर) जुलाई में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी। पिछले महीने रेनो ट्राइबर की 3,076 यूनिट की बिक्री हुई थी। Renault Triber की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये है।

Toyota Innova Crysta 

Toyota की लोकप्रिय एमपीवी Innova Crysta (इनोवा क्रिस्टा) जुलाई में बिक्री के मामले में तीसरे स्थान पर रही। पिछले महीने इनोवा क्रिस्टा की 2,927 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। जुलाई 2019 की तुलना में जुलाई 2020 में इनोवा क्रिस्टा की बिक्री में लगभग 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल जुलाई में इनोवा क्रिस्टा की 4,865 यूनिट्स बिकी थी। इनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल मॉडल की कीमत 15.66 लाख रुपये और डीजल मॉडल की 16.44 लाख रुपये से शुरू होती है।

Maruti XL6

मारुति सुजुकी की प्रीमियम एमपीवी XL6 जुलाई में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। जुलाई में Maruti XL6 की 1,874 यूनिट की बिक्री हुई। Maruti XL6 की कीमत 9.84 लाख रुपये से शुरू होती है जो 11.51 लाख रुपये तक जाती है।

Kia Carnival 

Kia Motors (किआ मोटर्स) की प्रीमियम एमपीवी Kia Carnival (किआ कार्निवल) जुलाई में बिक्री के लिहाज से पाचंवें स्थान पर रही। जुलाई में कार्निवल की 232 यूनिट्स की बिक्री हुई। Kia Carnival की शुरुआती कीमत 24.95 लाख रुपये है।

 

इसे भी पढें : Oneplus बना भारत का नंबर वन प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड, जानें वजह

 

 

Exit mobile version