Site icon The Varta

भारत की टॉप 5 जॉब्‍स जो देती हैं सबसे ज्‍यादा पैसा

best careers

हर इंसान की चाहते होती है कि वह एक ऐसे प्रोफेशन में जाए जहां पर बेहतरीन सैलरी मिले ताकि वह अपने सपने पूरे कर सके। अगर आप भी अपनी पढ़ाई खत्म करके किसी ऐसे प्रोफेशन में जाना चाहते है जहां पर सबसे अच्छी सैलरी मिले तो आइये जानते है ऐसे ही 5 जॉब प्रोफेशन के बारे में जिनमें इंडस्ट्री की बेस्ट सैलरी मिलती है।

1. मैनेजमेंट – मैनेजमेंट एक ऐसा प्रोफेशन है जिसकी हमेशा से ही काफी डिमांड रही है। मैनेजमेंट में किसी भी कार्य या बिजनेस को दक्षतापूर्वक और प्रभावपूर्ण तरीके से किया जाता है। मैनेजमेंट की फील्ड में हर साल लाखों प्रोफेशनल की जरूरत पड़ती है। अगर आप इस फील्ड में आना चाहते है तो एमबीए करके आ सकते है। हमारे देश में ऐसे कई बी स्कूल और मैनेजमेंट कॉलेज है जो एमबीए की डिग्री करवाते है।

2. इंवेस्टमेंट बैंकिंग – एक इंवेस्टमेंट बैंकर का काम अपनी संस्था के वित्त का काम करना होता है। इंवेस्टमेंट बैंकर कैपिटल, फंड्स, लोन, स्टॉक्स आदि काम करता है। इसके अलावा ये लोग लोन प्राप्त करना और इंस्वेस्ट करने के लिए दूसरी कंपनियों को आकर्षित करने का काम भी करते है। इंवेस्टमेंट बैंकिंग हमेशा से ही बेहतरीन करियर ऑप्शन रहा है।

3. चार्टर्ड अकाउंटेंट – किसी भी कंपनी से जुड़े अकाउंट और फाइनेंस संबंधी कार्यों को करने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट की जरूरत पड़ती है। एक चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम मैनेजमेंट, ऑडिट, एनालिसिस, टैक्सेशन और फाइनेंशियल एडवाइज देना होता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट की फील्ड में न सिर्फ बेहतरीन सैलरी मिलती है बल्कि आप बहुत ही कम समय में अच्छा पैसा भी कमा सकते है।

4. मेडिकल प्रोफेशन – मेडिकल एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमें कभी मंदी नही आ सकती है। जब तक धरती पर जीवन का अस्तित्व है तब तक मेडिकल प्रोफेशन में पैसों की बरसात होती रहेगी। आज हमारे देश में डॉक्टरों की कमी की वजह से हर साल लाखों डॉक्टर्स की मांग रहती है। इस फील्ड में अच्छी सैलरी के साथ ही खुद के क्लिनिक में अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।

5. आईटी और सॉफ्टवेयर इंजीनियर – इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के लगातार बढ़ने से इस सेक्टर में भी इंडस्ट्री की बेस्ट सैलरी दी जाती है। दरअसल कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी आज हमारे दैनिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गये है। इनके बिना अब हम किसी भी काम की अपेक्षा नही कर सकते है। इस फील्ड में हर साल लाखों आईटी और सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की जरूरत पड़ती है।

Exit mobile version