Site icon The Varta

टाटानगर होकर चलेगी दो स्‍पेशल ट्रेन, रेलवे ने जारी की नई गाइडलाइन

टाटानगर में फंसे रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब वे नई दिल्‍ली या भुवनेश्‍वर की यात्रा कर सकेंगे। रेलवे की ओर से सोमवार को एक नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अनुसार भुवनेश्‍वर से नई दिल्‍ली के लिए विशेष एक्‍सप्रेस का परिचालन किया जाएगा जिसका ठहराव टाटानगर सहित विभिन्‍न स्‍टेशनों पर होगा।

13 को भुवनेश्‍वर से सुबह 10 बजे चलेगी ट्रेन

रेलवे की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार ट्रेन संख्‍या 02823 का परिचालन 13 मई को सुबह 10 बजे भुवनेश्‍वर से शुरू होगा। वापसी में यह ट्रेन 14 की शाम पांच बजकर पांच मिनट पर नई दिल्‍ली से रवाना होगी।

इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी ने किया 20 लाख के आर्थिक पैकेज का ऐलान

13 मई को 4 बजकर 14 मिनट पर पहुंचेगी टाटानगर

यह ट्रेन भुवनेश्‍वर से रवाना होने के बाद उसी दिन शाम को चार बजकर 15 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी। दिल्‍ली से वापसी में इसका टाटानगर में समय 15 मई को सुबह 10 बजकर 35 मिनट निर्धारित किया गया है।

इन स्‍टेशनों पर होगा ठहराव

भुवनेश्‍वर से 13 मई को सुबह दस बजे रवाना होने के बाद ट्रेन बालासोर, हिजली, टाटानगर, बोकारो, गया, दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन, कानपुर के बाद सीधे नई दिल्‍ली होगा। वापसी में भी इसी तरह के स्‍टॉपेज होंगे।

इसे भी पढ़ें : टूटा रिकॉर्ड : 12 साल में सबसे कम गर्मी, इसके चार मुख्य कारण…

यात्रीगण ध्‍यान दें

•टिकट केवल ऑनलाइन आइआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक किया जा सकेगा।

• अधिकतक सात दिन पहले अग्रिम टिकट बुक कराया जा सकेगा।

• केवल कंफर्म टिकट ही बुक होंगे। आरएसी, वेटिंग या ट्रेन में किसी तरह का टिकट बुक नहीं होगा।

• ट्रेन रवाना होने के 24 घंटे पहले टिकट के ऑनलाइन निरस्‍तीकरण (कैंसिलेशन) की अनुमति होगी। टिकट के मूल्‍य का 50 प्रतिशत कैंसिलेशन चार्ज निर्धारित किया गया है।

• कोई कैटरिंग चार्ज नहीं देना होगा। खानपान व पैकेट ड्रिंकिंग वाटर की उपलब्‍धता के बारे में बुकिंग के समय जानकारी दी जाएगी।

• यात्रा के समय कोई कंबल या चादर नहीं मिलेगी.

 

#lockdown #corona #covid-19 #speciltrain #lockdowntrain #shramiktrain #trainschedule

Exit mobile version