Site icon The Varta

यूपी: कैबिनेट मंत्री कमला रानी की कोरोना से मौत, प्रदेश में एक दिन का राजकीय अवकाश घोषित

कमला रानी

कोरोना संक्रमण के कारण उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरूण की मौत हो गई. 18 जुलाई को पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया था.

कोरोना के अलावा उन्हें ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की भी समस्या थी. फेफड़े में गंभीर संक्रमण होने की वजह से उनकी मौत हो गई.
कमला रानी उत्तर प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री थीं. उनके निधन की खबर आते ही मुख्यमंत्री योगी ने पहले से निर्धारित अपना अयोध्या दौरा रद्द कर दिया.
मुख्यमंत्री योगी आज ही भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अयोध्या के दौरे पर जाने वाले थे.
इसे भी पढें : One Nation One Ration card योजना में शामिल हुए और 4 राज्य, देखिये सूची
उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है: मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गंभीर संवेदना व्यक्त की है.
योगी ने कहा कि विगत कई दिनों से प्रदेश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान एसजीपीजीआई में उनका उपचार चल रहा था. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थीं. आज सुबह उनका दु:खद निधन हुआ है.
उन्होंने कहा कि कमला रानी वरूण लोकप्रिय जन नेता और वरिष्ठ समाजसेवी थीं. 11वीं और 12वीं लोकसभा की वह सदस्य थीं. 2017 में कानपुर नगर के घाटमपुर से विधायक चुनी गई थीं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कमला रानी वरूण ने मंत्रिमंडल में बड़ी कुशलतापूर्वक काम किया. उनका निधन समाज, सरकार और पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है.
Exit mobile version