Site icon The Varta

उप-मुख्यमंत्री Vijay Kumar Sinha ने संभाला कृषि मंत्रालय का कार्यभार, कहा- कृषि क्षेत्र में युवाओं को रोजगार देना हमारी प्राथमिकता

vijay sinha bihar, bihar government, bihar latest news, bihar deputy cm, deputy cm vijay sinha

उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री Vijay Kumar Sinha ने विकाश भवन स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में आज पदभार ग्रहण किया। कृषि विभाग के अधिकारियों ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

इस दौरान Vijay Sinha ने कहा कि हम लोगों की यही इच्छा और तमन्ना है कि बिहार खुशहाल हो, किसानों के प्रति सम्मान और उनके कृषि के प्रति अनुसंधान। 77 परसेंट कृषि से आधारित लोग बिहार में निवास कर रहे हैं और 60 परसेंट से ज्यादा एग्रीकल्चर का क्षेत्र हमारे पास है। जो कृषि रोड मैप शुरू किया गया है हम उसको धरातल पर और बेहतर ढंग से लाने के लिए किसानों और युवाओं के मन के अंदर जोड़ने का काम करेंगे ।

Exit mobile version