नई दिल्ली: निर्भया गैंगरेप मामले में सभी चार दोषियों को 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी दी जा सकती है. पटियाला हाउस कोर्ट से नया डेथ वारंट जारी किया है. तीसरी बार है जब निचली अदालत ने डेथ वारंट जारी किया है. हालांकि तीन तारीख को फांसी हो ही जाएगी इसपर सस्पेंस बरकरार है.
कोर्ट के इस फैसले पर निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि मैं बहुत खुश नहीं हूं क्योंकि यह तीसरी बार है जब डेथ वारंट जारी किया गया है. हमने बहुत संघर्ष किया है, इसलिए मैं संतुष्ट हूं कि आखिरकार डेथ वारंट जारी किया गया है. मुझे उम्मीद है कि दोषियों को 3 मार्च को फांसी दी जाएगी. वहीं दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा कि हमारे पास कई कानूनी विकल्प मौजूद हैं.
तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक निर्भया के दोषियों की फांसी के लिए तिहाड़ पूरी तरह से तैयार है. एक मार्च को जल्लाद आएगा.
बता दें कि 17 जनवरी को पटियाला हाउस कोर्ट ने नया डेथ वारंड जारी किया था. इसके तहत निर्भया के चारों दोषियों पवन गुप्ता, विनय शर्मा, मुकेश और अक्षय सिंह को 1 फरवरी की सुबह छह बजे फांसी होनी थी. इससे पहले 7 जनवरी को कोर्ट ने चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी देने का आदेश दिया था.