Site icon The Varta

बजाज ऑटो ने Pulsar 125 स्प्लिट सीट वेरिएंट किया लॉन्च, जानें नए फीचर्स और कीमत

Pulsar 125

घरेलू दोपहिया वाहन निर्माता Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने भारतीय बाजार में अपना नया मॉडल Pulsar 125 (पल्सर 125) स्प्लिट सीट लॉन्च किया है. Bajaj Pulsar 125 Split Seat वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 79,091 रुपये है. नई बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड मिलेगा है. सिंगल सीट वाली Pulsar 125 के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की तुलना में इसकी कीमत 3,597 रुपये और ड्रम ब्रेक वेरिएंट के मुकाबले 8,096 रुपये ज्यादा है.

 

पावर

नई Pulsar 125 स्प्लिट सीट में स्टैंडर्ड पल्सर में मिलने वाला 125 cc इंजन मिलता है. यह नई BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाला इंजन है. यह इंजन 8500 rpm पर 11.6 bhp का पावर और 6500 rpm पर 10.8 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.

ब्रेकिंग और सस्पेंशन

नई Pulsar 125 स्प्लिट सीट के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक मिलते हैं. बाइक के व्हील्ज 17-इंच के हैं. वहीं फ्रंट में 31 mm टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन मिलते हैं.

फीचर्स

बाहर से देखने में नई स्प्लिट सीट बाइक Pulsar 125 मोटरसाइकिल जैसी ही है. हालांकि इसमें कुछ मामूली कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे, जिससे इसका लुक अलग हो जाता है. नई बाइक में में स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट ग्रैब रेल्स और स्पोर्टी बेली पैन शामिल हैं. इसमें इस्तेमाल किए गए ग्राफिक्स Pulsar 150 की याद दिलाते हैं.

लुक

नई पल्सर 125 बाइक ट्विन पायलट लैम्प के साथ वुल्फ-आई हेडलैम्प क्लस्टर और इन्फिनिटी ट्विन-स्ट्रिप एलईडी टेललैम्प के साथ आई है. इसके फ्यूल टैंक और रियर काउल पर 3D लोगो दिए गए हैं. बाइक में क्लिप-ऑन हैंडलबार है. ब्लैक अलॉय व्हील्स पर बाइक के रंग के आधार पर नियॉन हाइलाइट्स दी गई हैं.

मुकाबला

नई पल्सर 125 स्प्लिट सीट बाइक तीन रंगों में उपलब्ध है. इसमें ब्लैक रेड, ब्लैक सिल्वर और मैट ब्लैक के साथ नियॉन ग्रीन रंग शामिल हैं. Pulsar 125 स्प्लिट सीट वेरिएंट का भारत में Honda SP 125 (होंडा SP 125) और Hero Glamour (हीरो ग्लैमर) जैसी बाइक से मुकाबला होगा.

पुणे स्थित वाहन निर्माता ने बुधवार को घोषणा की थी कि उसने पिछले 10 वर्षों में 10 फीसदी की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) हासिल की है जिससे 2019-2020 में उसका राजस्व बढ़कर 29,919 करोड़ रुपये हो गया है.

 

Exit mobile version