रांची से बीजेपी विधायक CP Singh भी कोरोना का शिकार हो गये हैं. उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ट्वीटर अकाउंट पर साझा की है. साथ ही अपील की है कि जो लोग भी हाल के दिनों में उनके संपर्क में आये हैं, अपना जांच करवा लें. उन्होंने शहरवासियों को स्वस्थ, सुरक्षित और गर पर रहने की सलाह दी है.
कोरोना जांच को लेकर विधायक CP Singh का सैंपल मंगलवार को लिया गया. विधायक सीपी सिंह ने मंगलवार को सुबह में ट्वीट कर अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठाया था
मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूँ। मुझसे जो हाल के दिनों में संपर्क में आए हैं आप भी अपना कोविड टेस्ट करायें, मैं भी प्रशासन को आज सूची बनाकर उप्लब्ध करा दूँगा। आप सभी स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें, घर पर रहें।
— CP Singh (@bjpcpsingh) July 22, 2020
इसे भी पढें : Corona Update : Sarah Gilbert दे सकती हैं दुनिया को पहला कोरोना वैक्सीन, जानिये पूरी बात