बिहार बीजेपी में हड़कंप मच गया है.बीजेपी के अधिकांश पदाधिकारी कोरोना पॉजिटव पाये गए हैं.प्रदेश कार्यालय में सोमवार को करीब 100 लोगों का कोरोना का सैंपल लिया गया उसमें 75 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटव मिला है.
इसे भी पढें : Jharkhand में कोरोना का कहर – 12 जुलाई को कोरोना संक्रमण से हुई 5 मौत, कुल आंकड़ा 30
जानकारी के अनुसार बड़े से लेकर छोटे पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. बता दें कि पिछले सप्ताह पार्टी का एक पदाधिकारी जो कोरोना पॉजिटिव था वह प्रदेश कार्यालय में आयोजित मीटिंग में शामिल हुआ था. इसके बाद संक्रमण बढ़ते गया और ऊपर से लेकर नीचे तक पार्टी के पदाधिकारी संक्रमित पाये गए हैं. सिर्फ बिहार बीजेपी के पदाधिकारी ही संक्रमित नहीं मिले हैं. बल्कि उनके परिवार में भी अब संक्रमण फैल गया है…