Site icon The Varta

दिल्ली पर बरपा कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले 3137 मरीज

कोरोना

कोरोना पुरे विश्व में काल बनकर अपना प्रकोप बढ़ता जा रहा है.. ऐसे में भारत भी इससे बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है… वहीँ अगर बात करें राजधानी दिल्ली की यो यहाँ  कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. सिर्फ बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 3137 नए पॉजिटिव केस आए और 66 मरीजों की मौत हो गई.  यह अब तक एक दिन में संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है. इससे पहले गुरुवार को 2877 मरीजों में संक्रमण कि पुष्टि हुई थी.

लेकिन इन सब के बीच राहत की बात यह रही कि शुक्रवार को 1828 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब कुल संक्रमितों की संख्या 53116 हो गई है. जबकि इस महामारी से अबतक 2035 मरीजों की मौत हो चुकी है.

हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि कोविड अस्पतालों में 10961 मरीजों को भर्ती करने की क्षमता है. इस समय कुल 5883 मरीज भर्ती हैं. वहीं, कोविड केयर सेंटर में 1143 और हेल्थ सेंटर में 139 मरीजों का इलाज चल रहा है..

इनमें हेल्थ सेंटर में 344 और कोविड केयर सेंटर में 5974 मरीजों को रखने की क्षमता है. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को 13074 लोगों की कोरोना जांच की गई। दिल्ली में प्रति 10 लाख की आबादी पर अब 17598 लोगों की जांच की जा रही है.

रिकवरी दर 42.69 फीसदी हुई
दिल्ली में करीब दो सप्ताह बाद रिकवरी दर 40 फीसदी से ज्यादा हो गई है.  इस समय कुल 53116 संक्रमितों में से 23569 मरीज ठीक हो चुके हैं. यानी, रिकवरी दर करीब 43 फीसदी हो गई है. इससे पहले 13 दिन से यह दर 40 फीसदी से कम थी.

 

Exit mobile version