Mahua Maji : झारखंड में कोरोना का संक्रमण बढ़ते जा रहा है… हर दिन सूबे में सैकड़ों कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं.. ऐसे में JMM महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष Mahua Maji भी कोरोना संक्रमित पायी गयी हैं… उन्होंने ट्वीट कर ये जाकारी दी है और साथ ही अपने संपर्क में आने वाले लोगों ने कोरोना जांच करवाने की अपील की है…
मैं कोरोना से संक्रमित पाई गई हूं। पिछले दिनों जो भी मेरे संपर्क में आए हैं उनसे अनुरोध है कि वे भी जांच करवा लें। आप सभी स्वस्थ रहें! सुरक्षित रहें! अपना ध्यान रखें! जोहार!
– डॉ. महुआ माजी,
केन्द्रीय अध्यक्ष,
महिला मोर्चा, झारखंड मुक्ति मोर्चा@HemantSorenJMM @CMOJharkhand— Dr. Mahua Maji (@maji_mahua) August 7, 2020